जियो ने पिछले साल नवंबर में अपना अफोर्डेबल स्मार्टफोन JioPhone Next लॉन्च किया था. इस फोन को आप EMI पर खरीद सकते हैं. इसकी EMI में स्मार्टफोन के साथ कॉल और डेटा बेनिफिट्स भी शामिल हैं. यानी स्मार्टफोन के साथ आपको डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और SMS के फायदे भी मिलेंगे. अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस फोन पर विचार कर सकते हैं. हालांकि, यह डिवाइस बिना EMI ऑप्शन के भी उपलब्ध है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
अगर आप बिना EMI के खरीदना चाहते हैं, तो JioPhone Next की कीमत 6,499 रुपये है. वहीं अगर आप इसे किस्तों पर खरीदने के मूड में हैं, तो कंपनी इसे यूनीक EMI स्कीम पर ऑफर करती है. इस स्मार्टफोन को आप 1999 रुपये देकर EMI पर खरीद सकते हैं. हालांकि, कंपनी 501 रुपये प्रोसेसिंग फीस भी चार्ज करती है, जिसके बाद इसकी कीमत 2500 रुपये हो जाती है.
कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ चार तरह की EMI ऑफर करती है, जिसकी शुरुआत 300 रुपये से होती है. अगर आप ऑलवेज ऑन प्लान लेते हैं, तो 300 रुपये की EMI 24 महीनों तक भरनी होगी. इस प्लान में यूजर्स को 5GB डेटा के साथ 100 मिनट्स और 100 SMS हर महीने मिलेंगे. वहीं 18 महीनों के लिए इसकी प्लान की EMI 350 रुपये की हो जाती है.
अगर आप लार्ज प्लान का ऑप्शन चुनते हैं, तो आपको 450 रुपये और 500 रुपये का EMI ऑप्शन मिलेगा, जो क्रमशः 24 महीने और 18 महीने के लिए होगा. इस प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे.
अगर आप XL प्लान का ऑप्शन चुनते हैं, तो इसमें आपको 500 रुपये और 550 रुपये की EMI का ऑप्शन मिलेगा. 500 रुपये में 24 महीने की EMI देनी होगी, जबकि 550 रुपये की EMI 18 महीनों के लिए होगी. इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे.
इसमें आपको 550 रुपये और 600 रुपये की EMI का ऑप्शन मिलता है, जो क्रमशः 24 महीने और 18 महीने के लिए होता है. इस प्लान में यूजर्स को 2.5GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं.
जियो फोन नेक्स्ट में 5.45-inch की स्क्रीन मिलती है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है. इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 3500mAh की बैटरी मिलती है. इसमें Qualcomm Snapdragon QM215 प्रोसेसर लगा है. फोन 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं.