Lava ने हाल में ही अपना नया स्मार्टफोन Lava Agni 3 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को दो फीचर्स की वजह से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल रही है. एक दो इसमें iPhone की तरह एक्शन बटन दिया गया है. वहीं दूसरा फीचर सेकेंडरी स्क्रीन का है, जो फोन के पीछे के साइड दी गई है.
इस स्मार्टफोन को आप आज यानी 9 अक्टूबर से भारत में खरीद सकते हैं. फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें आपको 256GB तक का स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
कंपनी ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Lava Agni 3 का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये में मिल रहा है. ये कीमत चार्जर के बिना है. चार्जर के साथ ये वेरिएंट 22,999 रुपये में आएगा. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. इसमें भी आपको चार्जर मिलेगा. इसे आप Amazon से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Lava Agni 3 लॉन्च, कम बजट में मिलेगा दो स्क्रीन वाला फोन, इतनी है कीमत
कंपनी इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत सभी वेरिएंट्स पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. वहीं बिना चार्जर वाले वेरिएंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. सभी ऑफर्स के बाद आप बिना चार्जर के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये और चार्जर के साथ 20,999 रुपये में खरीद पाएंगे. वहीं टॉप वेरिएंट 22,999 रुपये में मिलेगा.
Lava Agni 3 में 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा आपको 1.74-inch का सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है, जो फोन के पीछे है. हैंडसेट MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर काम करता है.
यह भी पढ़ें: Lava Blaze X 5G हुआ लॉन्च, 64MP कैमरा के साथ मिलती है 5000mAh बैटरी, सेल में मिलेगा डिस्काउंट
स्मार्टफोन Android 14 के साथ आता है. कंपनी इस फोन को तीन साल तक OS अपडेट देगी. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W की चार्जिंग स्पीड के साथ आती है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. इसे आप दो कलर ऑप्शन वॉइट और ब्लू में खरीद सकते हैं.