दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में बढ़ते एयर पॉल्यूशन ने लोगों को परेशान कर दिया है. हवा इस कदर प्रदूषित हो गई है कि लोगों का इसमें सांस लेना मुहाल होता जा रहा है. दमघोंटू हो चुकी इस हवा में लोगों को अपने बचाव के लिए किसी ना किसी गैजेट की मदद लेनी पड़ रही है.
ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे विकल्प तलाश रहे थे, जो सांस लेने में मदद कर सकें. सिर्फ सांस नहीं बल्कि साफ हवा आपके फेफड़ों तक पहुंचाने में ये डिवाइस मदद कर सकते हैं. इसमें कुछ पर हम पहले भी चर्चा कर चुके हैं.
खराब हो चुकी इस हवा में सांस लेने के लिए आप हाई-टेक मास्क से लेकर पर्सनल एयर प्यूरीफायर तक इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले बात करते हैं हाई टेक मास्क की.
पॉल्यूशन से बचने के लिए सबसे अच्छा पोर्टेबल ऑप्शन मास्क है. मास्क भी सिंपल नहीं एक हाई-टेक मास्क जो आप तक आने वाली हवा को बिलकुल साफ कर देगा. हम बात कर रहे हैं LG PuriCare वियरेबल एयर प्यूरीफायर की.
इसे आप मास्क नहीं बल्कि एयर प्यूरीफायर समझें, क्योंकि कंपनी इसे मास्क नहीं मानती है. ऐमेजॉन पर यह प्रोडक्ट फिलहाल 6,998 रुपये में मिल रहा है. इसका वजन लगभग 94 ग्राम है. बेहतर हवा और प्यूरीफिकेशन के लिए इसमें H3 HEPA फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है.
इतना ही नहीं ये डुअल इनवर्टर फैन और रेस्पिरेटरी सेंसर के साथ आता है. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है, जो आपके हर सांस का हिसाब रखती है. इस डिवाइस को बनाने में मेडिकल ग्रेड मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. इसका रिव्यू आप यहां पढ़ सकते हैं.
दूसरा डिवाइस वो है, जिसका इस्तेमाल कांग्रेस नेता शशि थरूर करते हैं. हम बात कर रहे हैं Air Tammer पर्सनल एयर प्यूरीफायर की, जो HEPA फिल्टर के साथ आता है. इसे बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसकी अपनी एक सीमा है. ऐमेजॉन से आप इस डिवाइस को सिर्फ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
डिवाइस बैटरी पर काम करता है और इसकी चार्जिंग के लिए USB पोर्ट दिया गया है. इस डिवाइस का वजन लगभग 50 ग्राम है और इसे ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें पॉवर ऑन/ऑफ बटन और आयन रिलीजर भी दिया गया है. पॉल्यूशन से बचने के लिए आप इन दोनों प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.