सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है और अगले कुछ दिनों में ठंड पूरे दिन रहने लगेगी. इसके साथ ही ठंड की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. ऐसे में लोग अपने सर्दी के कपड़ों को धूप दिखा रहे हैं और दूसरी तैयारियों में लगे हैं. ठंड के कपड़ों के साथ एक समस्या रहती है, जो हर साल लगभग जस की तस बन रहती है.
हम बात कर रहे हैं कपड़ों से रोए निकलने की. हर साल लोग इस दिक्कत से परेशान रहते हैं. कपड़ों से रोए हटाने के लिए कई तरह के जुगाड़ भी लगाए जाते हैं, लेकिन ये सब पर्याप्त नहीं होते हैं. इस समस्या से निबटने के लिए हम एक ऐसे गैजेट की तलाश में थे, जो अफोर्डेबल भी हो और इस समस्या को आसानी से हल भी कर दे.
इंटरनेट और ऑनलाइन मार्केट प्लेस की अच्छी बात यही है. यहां लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से लगभग सभी चीजें मिल जाती है. ऐसे में हमें भी Lint Remover मिला है. अफोर्डेबल प्राइस वाला ये प्रोडक्ट (Lint Remover) काफी काम आ सकता है. ऐमेजॉन पर इसे 4 स्टार रेटिंग भी मिली है. इस इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को यूज करना भी काफी आसानी है.
इस तरह के कई प्रोडक्ट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल रहे हैं. हमारे हाथ जो प्रोडक्ट्स लगें वे 500 रुपये से कम कीमत के थे. Tuloo का Lint Remover ऐमेजॉन पर 379 रुपये में मिल रहा है. वहीं Zinvosy का लिंट रिमूवर आप सिर्फ 399 रुपये में खरीद सकते हैं.
अगर आप एक ब्रांडेड प्रोडक्ट चाहते हैं, तो Philips का इलेक्ट्रिक लिंट रिमूवर खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 987 रुपये है और 4.5 स्टार की रेटिंग के साथ आता है. ये प्रोडक्ट पूरी तरह से ट्रिमर वाले फॉर्मूले पर काम करता है, लेकिन इसके ब्लेड्स को कपड़ों के हिसाब से तैयार किया गया है. इसकी मदद से आप आसानी से कपड़ों से लिंट रिमूव कर सकते हैं.