मॉनसून ने दस्तक दे दी है और अलगे कुछ दिनों में हमें बरसात का मौसम देखने को मिलेगा. वैसे बरसात के बाद गर्मी से तो राहत मिलती है, लेकिन ह्यूमिडिटी भी बढ़ती है. अगर आप AC यानी एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, तो ह्यूमिडिटी का एहसास नहीं होता है.
मगर घर में कूलर लगा हो तो आपको ह्यूमिडिटी आसान शब्दों में कहें तो चिपचिपाहट का ऐहसास होता है. इस तरह के मौसम में कूलर से राहत कम और चिपचिपहट ज्यादा मिलती है. हालांकि, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. बाजार में कई Dehumidifier या फिर मॉस्चर अब्जॉर्बर मिलते हैं.
वैसे तो इनकी कीमत 20 से 30 हजार रुपये के बीच होती है, लेकिन इसका मिनी वर्जन भी अब मौजूद है. आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आसानी से इन डिवाइसेस को खरीद सकते हैं. ऐसे ही डिवाइसेस की तलाश में हमारे हाथ कुछ सस्ते ऑप्शन लगे हैं.
Store 2508 ब्रांड का Portable Mini Dehumidifier या Moisture Absorber आप महज 999 रुपये में खरीद सकते हैं. एक लीटर क्षमता वाला यह डिवाइस सस्ता होने के साथ पोर्टेबल भी है. यानी आप इसे अपने साथ कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं.
Deerma का डिह्यूमिडिफायर आप 1,273 रुपये में खरीद सकते हैं. इनके अलावा आपको कई दूसरे सस्ते विकल्प भी ऑनलाइन मिल जाएंगे. इन डिवाइसेस की मदद से आप घर में मौजूद ह्यूमिडिटी से छुटकारा पा सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इस तरह के छोटे Dehumidifier को आप रियूज भी कर सकते हैं.
इसके लिए आपको डिवाइस में मौजूद Calcium Chloride को रिफिल करना होगा. हालांकि, आपको इनकी क्षमता का भी अंदाजा होना चाहिए. चूंकि ये साइज में छोटे हैं, इसलिए आप इनसे किसी बड़े हॉल की ह्यूमिडिटी को दूर करने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.
बेहतर रिजल्ट के लिए आप एक के बजाय दो डिवाइसेस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. कितने डिवाइसेस आपको अपने कमरे में लगाने चाहिए, यह पूरी तरह से किसी यूजर की जरूरत पर निर्भर करता है. इन डिवाइसेस को खरीदने से पहले एक बार कंज्यूमर्स रिव्यू जरूर पढ़ लें, ताकि आपको कंज्यूमर्स के एक्सपीरियंस का पता चल सके.