scorecardresearch
 

Moto G64 5G हुआ सस्ता, बेहद कम कीमत पर मिलेगा 12GB RAM वाला फोन

Moto G64 5G Price in India: मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट फोन की कीमतों में कटौती कर दी है. साथ ही इस 5G फोन पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. दोनों ही ऑफर्स का फायदा उठाकर आप 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले इस फोन को बेहद कम कीमत पर खरीद पाएंगे. इसमें 50MP का कैमरा और 6000mAh की बैटरी मिलती है.

Advertisement
X
Moto G64 5G तीन कलर ऑप्शन में आता है.
Moto G64 5G तीन कलर ऑप्शन में आता है.

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Motorola ने अपने एक आकर्षक फोन को सस्ता कर दिया है. ब्रांड ने Moto G64 5G को सस्ता किया है. मोटोरोला ने इस फोन को इस साल अप्रैल में ही लॉन्च किया था. इस पर अब आकर्षक ऑफर मिल रहा है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. 

Advertisement

इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलता है. फोन में 50MP मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इस फोन की नई कीमत और दूसरी डिटेल्स.

कितनी है कीमत? 

Moto G64 5G को कंपनी ने दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इनकी कीमत क्रमशः 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है. कंपनी ने अब 1000 रुपये की कटौती की है. 

यह भी पढ़ें: Moto G04s भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, 7 हजार से कम है कीमत

कटौती के बाद 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. वहीं 12GB RAM वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये हो गई है. ये हैंडसेट मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू और Ice Lilac कलर ऑप्शन में आता है. इस पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Moto G64 5G में 6.5-inch का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी की मानें तो ये स्क्रीन ऑटोमेटिक रिफ्रेश रेट एडजस्ट कर सकती है. फोन MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर पर काम करता है. 

यह भी पढ़ें: कैसा Motorola का नया फोन Edge 50 Fusion? जानें क‍ितना वैल्यू फॉर मनी

इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. हैंडसेट में 50MP के मेन लेंस और 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. 

वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement