नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Nothing Phone 1 को आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन इस साल ही लॉन्च हुआ है. इसका काफी ज्यादा हाइप भी बना हुआ था और कंपनी ने तो यहां तक दावा किया था कि ये एंड्रॉयड सेगमेंट का iPhone होगा. फ्लिपकार्ट से आप इस फोन को किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं.
वैसे तो Flipkart पर फिलहाल कोई सेल नहीं चल रही है, लेकिन इस हैंडसेट पर कुछ खास ऑफर्स जरूर मिल रहे हैं. इन ऑफर्स का फायदा उठाकर आप सस्ते में इस हैंडसेट को खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स और इसके फीचर्स की डिटेल्स.
इस स्मार्टफोन को आप आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. वैसे फोन का बेस वेरिएंट 30 हजार रुपये से कम यानी 29,999 रुपये में मिल रहा है. यह कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. ऑफर्स की बात करें तो इस पर 5 परसेंट का डिस्काउंट Flipkart Axis Bank कार्ड पर मिल रहा है.
इसके अलावा आप 17,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. ध्यान रहे कि किसी भी डिवाइस की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है. इस तरह से आप इस हैंडसेट को आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
Nothing Phone 1 में 6.55-inch का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी 50MP का है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर के साथ आता है.
इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. हैंडसेट Glyph इंटरफेस के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और दूसरे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं. अगर आप कम बजट में एक प्रीमियम फील वाला हैंडसेट चाहते हैं तो इसे खरीद सकते हैं.
ये हैंडसेट एंड्रॉयड 12 के साथ आता है. इसमें आपको क्लीन यूआई एक्सपीरियंस मिलेगा, जो कभी वनप्लस ऑफर किया करता था. हालांकि, फोन साइज में थोड़ा भारी लगता है और इसकी वजह बॉक्सी डिजाइन है. इसमें ठीक-ठाक बैटरी दी गई है, जिससे आप पूरे दिन फोन को यूज कर पाएंगे. कैमरा परफॉर्मेंस भी अच्छी है.