scorecardresearch
 

Nothing Phone 2a Plus की पहली सेल, मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा, इतने हजार का है डिस्काउंट

Nothing Phone 2a Plus Sale: नथिंग के लेटेस्ट फोन की आज पहली सेल है. कंपनी ने हाल में ही Nothing Phone 2a Plus को लॉन्च किया है, जो Phone 2a का अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें आपको 5000mAh की बैटरी, 50MP का डुअल रियर कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. ये फोन Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Advertisement
X
Nothing Phone 2a Plus दो कॉन्फिग्रेशन में आता है.
Nothing Phone 2a Plus दो कॉन्फिग्रेशन में आता है.

Nothing Phone 2a Plus की आज यानी 7 अगस्त को पहली सेल है. इस फोन को आप Flipkart से खरीद सकेंगे. ये एक मिड रेंज डिवाइस है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. आप इसे Nothing Phone 2a का अपग्रेडेड वर्जन मान सकते हैं, जो इस साल मार्च में ही लॉन्च हुआ था. 

Advertisement

प्लस वेरिएंट में कंपनी बेहतर प्रोसेसर, कैमरा और दूसरे फीचर्स दे रही है. हालांकि, डिजाइन के मामले में दोनों फोन्स में कोई अंतर नजर नहीं आता है. ब्रांड ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

कितनी है कीमत? 

Nothing Phone 2a Plus दो कलर ऑप्शन- ग्रे और ब्लैक में आता है. कंपनी ने इसे दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. वहीं 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2a Plus: 50MP सेल्फी कैमरा और 12GB RAM वाला 5G फोन, इतने रुपये है कीमत

दोनों ही वेरिएंट्स पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद आप 8GB RAM वेरिएंट को 25,999 रुपये और 12GB RAM वेरिएंट को 27,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इस हैंडसेट को आप Flipkart से खरीद सकते हैं. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Nothing Phone 2a Plus में 6.7-inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 1300Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. इसमें MediaTek Dimensity 7350 Pro प्रोसेसर के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: CMF Phone 1 की पहली सेल, Nothing का सबसे सस्ता फोन, Flipkart पर मिल रहा डिस्काउंट

स्मार्टफोन Nothing OS 2.6 पर काम करता है, जो Android 14 पर बेस्ड है. इसमें तीन साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. इसमें 50MP + 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 50W की चार्जिंग मिलती है, जो Phone 2a की 33W की चार्जिंग से काफी ज्यादा है. हालांकि, इसके साथ भी आपको बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement