scorecardresearch
 

OnePlus 10R 5G पर मिल रहा है कई हजार रुपये का डिस्काउंट, केवल 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है फोन!

OnePlus 10R 5G को अभी ऑफर में काफी सस्ते में बेचा जा रहा है. ये कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 150W रैपिड चार्जिंग का बिल्ट-इन सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
X
OnePlus 10R 5G
OnePlus 10R 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फोन के एक वैरिएंट में 150W रैपिड चार्जिंग
  • ऐमेजॉन पर मिल रहा है बैंक और कूपन डिस्काउंट

OnePlus 10R को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन में 150W रैपिड चार्जिंग का बिल्ट-इन सपोर्ट दिया गया है. OnePlus ने इसको लेकर  दावा किया कि इसमें दी गई 4500mAh की बैटरी को 0% से 100% केवल 17 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. इसका 80W फास्ट चार्जिंग वैरिएंट में उपलब्ध है. 

Advertisement

OnePlus 10R 5G को अभी 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है. इस प्रीमियम स्मार्टफोन के साथ Amazon 3,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी दे रहा है. ICICI Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 1000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इससे इसकी कीमत 34,999 रुपये हो जाती है. इसके दूसरे वैरिएंट्स को भी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. 

80W एडिशन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट भी कूपन और डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. सभी डिस्काउंट के बाद आप इस डिवाइस को ऐमेजॉन से 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ऑफर में 150W एडिशन पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

OnePlus 10R 5G के 150W एडिशन को 43,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को आप ऑफर में 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर भी कूपन और बैंक डिस्काउट दिया जा रहा है. हालांकि, इसमें 4500mAh की ही बैटरी दी गई थी. 

Advertisement

OnePlus 10R 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

OnePlus 10R 5G में 6.7-इंच की Full HD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है. ये डिवाइस होल-पंच कटआउट के साथ आता है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. 

इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो-कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement