OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि, ये डिस्काउंट इस साल के फ्लैगशिप फोन पर नहीं बल्कि पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर है. यानी OnePlus 11 5G पर बंपर डिस्काउंट है. इस फोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते हैं.
स्मार्टफोन फिलहाल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 54,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इस पर कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है. इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत, ऑफर और दूसरी डिटेल्स.
OnePlus 11 5G पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. ये स्मार्टफोन 54,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है और ये 56,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था. स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा फोन पर 4000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मौजूद है.
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ 5,500mAh बैटरी, जानें कीमत-फीचर्स
इसके लिए आपको किसी बैंक ऑफर या कार्ड की जरूरत नहीं है. आपको सिर्फ कूपन के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद फोन की कीमत घटकर 50,999 रुपये हो जाती है. ये कीमत स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. हालांकि, 16GB RAM वेरिएंट पर कोई कूपन डिस्काउंट नहीं है.
स्मार्टफोन 6.7-Inch के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 पर काम करता है. हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है.
यह भी पढ़ें: OnePlus Watch 2 Review: ऐपल और सैमसंग को टक्कर देने की पूरी क्षमता, लेकिन...
ऑप्टिक्स की बात करें, तो स्मार्टफोन 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है. इसमें 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.