सस्ता स्मार्टफोन कौन नहीं खरीदना चाहता हैं. खासकर अगर आपको एक प्रीमियम स्मार्टफोन मिड रेंज बजट में मिल जाए, तो फिर क्या कहना है. OnePlus का ऐसा ही एक फोन अफोर्डेबल प्राइस पर मिल रहा. आप OnePlus 8T को बंपर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
हैंडसेट प्रीमियम हार्डवेयर के साथ आता है. बतौर यूजर आपके मन में ये सवाल भी आ सकता है कि क्या 2022 में साल 2020 में लॉन्च हुए फोन को खरीदना चाहिए. आइए जानते हैं कितने में मिल रहा है OnePlus 8T और क्या आपको खरीदना चाहिए.
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर यह फोन 32 परसेंट के डिस्काउंट पर लिस्ट है. 42,999 रुपये की कीमत पर लिस्टिंग वाला यह फोन फिलहाल 28,999 रुपये में मिल रहा है. यह कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 31,999 रुपये में मिल रहा है.
फोन पर 10 परसेंट का डिस्काउंट Citi bank कार्ड पर मिल रहा है. आप 5000 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. 1 जून से शुरू हुआ यह ऑफर 30 जून तक रहेगा. इतना ही नहीं हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. ध्यान रहे कि किसी डिवाइस की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है.
डुअल सिम सपोर्ट वाला OnePlus 8T स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OxygenOS 11 पर काम करता है. इसमें 6.55-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 48MP का है. इसके अलावा 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.
इस बजट में आपको iQOO Neo 6, Xiaomi 11i HyperCharge और दूसरे ब्रांड्स के कई डिवाइस मिलते हैं. इन फोन में आपको लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और बेहतर हार्डवेयर का एक्सपीरियंस मिलेगा. इस फोन में आपको एक प्रीमियम क्वालिटी का एक्सपीरियंस मिलेगा. अगर आप एक वनप्लस फोन चाहते हैं, तो आपके पास Nord 2 जैसा डिवाइस है.