OnePlus हाल में फ्री एक्सेसरीज ऑफर करने को लेकर खबरों में था. कई यूजर्स ने पोस्ट किया था कि कंपनी 30W का वायरलेस चार्जर और दूसरे एक्सेसरीज फ्री दे रही है. वनप्लस के 30W वायरलेस चार्जर की कीमत 3,990 रुपये है. ये डिवाइस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 0 रुपये में लिस्ट था.
हालांकि, कुछ ही वक्त में ये प्रोडक्ट आउट ऑफ स्टॉक हो गया. इसे ऑर्डर करने वाले सभी यूजर्स को सिर्फ शिपिंग चार्ज देना था. अब कंपनी का कहना है कि इस चार्जर की कीमत जीरो होना एक टेक्निकल दिक्कत थी. इसके बाद कंपनी ने सभी यूजर्स के ऑर्डर को कैंसिल कर दिया है.
कंपनी ना सिर्फ 30W का वायरलेस चार्जर, बल्कि OnePlus Nord CE 2 Sandstone Bumper फोन केस को फ्री दे रही थी. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इन ऑफर्स के बारे में पोस्ट भी किया था. इनकी डिलीवरी पाने के लिए यूजर्स को सिर्फ 49 रुपये का शिपिंग चार्ज देना था.
ये भी पढ़ें- OnePlus का सबसे सस्ता टैबलेट Pad Go हुआ लॉन्च, 20 हजार से कम है कीमत, जानिए फीचर्स
हालांकि, फ्री ऑफर की खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही. कंपनी को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, उन्होंने फ्री चार्जर का ऑर्डर कैंसल करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही कंपनी ने माफी वाला ईमेल भी यूजर्स को भेजा. इस ईमेल के मुताबिक, वनप्लस ने यूजर्स को जानकारी दी कि उनके ऑर्डर को गलत प्राइसिंग की वजह से कैंसिल किया गया है.
माफी के तौर पर कंपनी यूजर्स को 800 रुपये का कूपन भी दे रही है. इस कूपन का इस्तेमाल भविष्य में 1500 रुपये के किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने में किया जा सकता है.
ध्यान रहे कि OnePlus ने इस डील के बारे में खुद कहीं भी जानकारी नहीं दी थी. इस वजह से लगता है कि ये एक टेक्निकल ग्लिच की वजह से हुआ होगा.
ये भी पढ़ें- एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए CERT की तरफ से 'क्रिटिकल वॉर्निंग', तुरंत कर लें ये बदलाव
ब्रांड ने अब अपने चार्जर को 3,990 रुपये से घटाकर 3,490 रुपये की कीमत पर लिस्ट कर दिया है. यानी इस पर 500 रुपये का डिस्काउंट है. अगर यूजर्स 800 रुपये का कूपन यूज करते हैं, तो इस डिवाइस को 2,690 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. ध्यान रहे कि ये कूपन उन्हीं लोगों को मिला है, जिन्होंने फ्री चार्जर ऑर्डर किया था.