OnePlus Community Sale शुरू हो गई है. OnePlus की इस सेल में आप OnePlus 10R, OnePlus Nord CE 2 Lite जैसे स्मार्टफोन्स के अलावा TV और दूसरे प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसमें कंपनी बैंक ऑफर भी दे रही है.
OnePlus Community सेल 10 जून तक चलेगी. इस सेल का फायदा आप वन प्लस की ऑफिशियल वेबसाइट OnePlus.in, OnePlus Store ऐप, ई-कॉमर्स साइट Amazon, OnePlus Experience Stores और दूसरे ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर ले सकते हैं.
OnePlus के स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली डील्स
इस सेल में आप OnePlus 10 Pro, OnePlus 10R, OnePlus 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स के अलावा OnePlus 8T पर भी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. सेल में OnePlus 10 Pro को बैंक डिस्काउंट के साथ 61,999 रुपये में बेचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- Apple यूजर्स को झटका! इन iPhones के लिए सपोर्ट खत्म कर रही है कंपनी, देखें पूरी लिस्ट
ICICI Bank कार्ड ट्रांजैक्शन के साथ कस्टमर्स नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा उठा सकते हैं. Citibank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ कस्टमर्स 10 परसेंट (4000 रुपये तक) का फायदा ले सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ दिया जा रहा है. इस सेल में OnePlus Nord डिवाइस पर भी छूट दी जा रही है.
OnePlus Televisions पर डील्स
OnePlus TV 43 Y1S Pro खरीदने पर Axis बैंक कार्ड यूजर्स को 2000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा यूजर्स को नो-कॉस्ट EMI और 3-महीने के लिए Prime Video का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. ये मॉडल ऐमेजॉन और वनप्लस की साइट पर उपलब्ध है. OnePlus TV Y1S 32-इंच और 43-इंच पर भी कंपनी ऑफर दे रही है.
इसके अलावा OnePlus TV Y-सीरीज के 32-इंच. 40-इंच और 43-इंच मॉडल्स और OnePlus TV U1S पर भी ऑफर का फायदा आप ले सकते हैं. OnePlus Buds Wireless Z2 और दूसरे ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी कंपनी ऑफर दे रही है.