OnePlus ने अपनी दीवाली सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल के तहत कंपनी अपने विभिन्न प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डील ऑफर कर रही है. आप OnePlus 12R, OnePlus Nord 4 और Nord CE4 को आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं.
इन सभी डिवाइस पर कंपनी दीवाली ऑफर के तहत डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा कंपनी OnePlus Buds Pro 3 और Nord Buds 3 Pro जैसे ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी आकर्षक ऑफर दे रही है. आइए जानते हैं इन सभी डिवाइसेस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
इस सेल से आप OnePlus 12R को 32,999 रुपये में खरीद पाएंगे, जिसे कंपनी ने 39,999 रुपये में लॉन्च किया था. वहीं OnePlus Pad 2 सभी डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये में मिलेगा, जो 39,999 रुपये में लॉन्च हुआ था. आप OnePlus 12 को भी सस्ते में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस महीने लॉन्च होंगे Xiaomi, OnePlus और iQOO के पावरफुल फोन्स, मिलेगा दमदार प्रोसेसर
कंपनी ने इस फोन को 64,999 रुपये में लॉन्च किया था, जो सेल में 54,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं OnePlus Nord CE4 को भी आप सस्ते में खरीद सकते हैं. ये फोन 24,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, जो 21,499 रुपये में मिल रहा है.
आप Nord CE4 Lite को 18,999 रुपये में खरीद पाएंगे, जो 19,999 रुपये में लॉन्च हुआ था. हाल में लॉन्च हुए Nord 4 पर ऑफर मिल रहा है. इस फोन को कंपनी ने 29,999 रुपये में लॉन्च किया था, जो सेल में 25,999 रुपये में मिल रहा है.
ऑडियो प्रोडक्ट्स की बात करें, तो Nord Buds 3 को आप 1999 रुपये में खरीद पाएंगे. वहीं Nord Buds 3 Pro को आप 2499 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसे कंपनी ने 3299 रुपये में लॉन्च किया था. आप OnePlus Buds Pro 3 को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जो 11,999 रुपये में लॉन्च हुआ था.
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 5G Review: मेटल स्मार्टफोन की वापसी, बेहतरीन ऑलराउंडर
आप OnePlus Watch 2R को 12,999 रुपये में खरीद पाएंगे, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है. ये सभी कीमतें बैंक डिस्काउंट के बाद की हैं. कस्टमर्स इन डिवाइसेस को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि ये सेल ऑफर्स कब तक रहेंगे.