नया स्मार्टफोन या टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Flipkart-Amazon सेल शुरू होने वाली है. इस मौके पर स्मार्टफोन ब्रांड्स ने भी अलग-अलग सेल्स का ऐलान कर दिया है. Xiaomi की 'दिवाली विद मी' सेल के बाद OnePlus ने नई सेल का ऐलान किया गया है. OnePlus की Diwali Head Start sale इस महीने की 22 तारीख यानी 22 सितंबर से शुरू हो रही है.
इसमें कंज्यूमर्स वनप्लस स्मार्टफोन, TVs, TWS और दूसरे प्रोडक्ट्स सस्ते में खरीद सकते हैं. इसके अलावा Axis बैंक कार्ड्स पर 6000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. कंपनी नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दे रही है.
साथ ही कंपनी इस सेल के मौके पर कंज्यूमर्स को रेड केबल क्लब मेंबरशिप ऑफर कर रही है. वनप्लस ने सेल में मिलने वाले कई ऑफर्स का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
कंपनी ने कई ऑफर्स को कन्फर्म कर दिया है. सेल में OnePlus 10 Pro को आप 55,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इसकी कीमत 66,999 रुपये है. 5G सपोर्ट वाले इस फोन में 6.7-inch का QHD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है.
स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Color OS 12.1 पर काम करता है. वहीं OnePlus 10R 5G को आप 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसका करेंट प्राइस 34,999 रुपये है. इसी तरह से OnePlus Nord 2T 5G को आप 26,999 रुपये में खरीद पाएंगे, जिसकी मौजूदा कीमत 28,999 रुपये है.
वनप्लस दिवाली सेल में ना सिर्फ स्मार्टफोन बल्कि टीवी और TWS पर भी डिस्काउंट मिलेगा. OnePlus TV Y1 सीरीज 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगी. इस सीरीज के टीवी में Full HD रेज्योलूशन और 20W का डुअल चैनल स्पीकर मिलेगा.
इसके अलावा OnePlus TV Y1S Pro लाइनअप के 43-inch और 53-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को आप 23,499 रुपये और 32,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इसमें आपको 4K रेज्योलूशन की स्क्रीन और HDR 10+ सपोर्ट मिलेगा.
OnePlus TV Y1S Edge सीरीज की कीमत 12,499 रुपये से शुरू होगी. ये टीवी एंड्रॉयड 11 और Full HD रेज्योलूशन के साथ आएगा. OnePlus Nord Buds सेल में 2,099 रुपये में मिलेगा. वहीं OnePlus Buds Pro की कीमत घटकर 6,490 रुपये हो जाएगी.