scorecardresearch
 

OnePlus Nord 4 पर बंपर ऑफर, मिल रहा 3000 रुपये का डिस्काउंट, Amazon पर है डील

OnePlus Nord 4 5G Amazon discount: नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Amazon पर OnePlus Nord 4 पर शानदार ऑफर मिल रहा है. वैसे इस ऑफर के साथ आप स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. ये फोन 30 हजार रुपये के बजट में आता है और एक बेहतरीन ऑप्शन है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
OnePlus Nord 4 5G दो कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है.
OnePlus Nord 4 5G दो कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है.

OnePlus Nord 4 हाल में लॉन्च हुआ है. Amazon पर चल रही सेल में ये हैंडसेट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध था. हालांकि, अब Amazon Great Freedom Festival Sale खत्म हो गई है. आप इसके बाद भी इस फोन को आकर्षक ऑफर पर खरीद सकते हैं. 

Advertisement

इस फोन पर OnePlus Freedom Sale के तहत ऑफर मिल रहा है. इस ऑफर का फायदा आप Amazon और OnePlus.in दोनों ही प्लेटफॉर्म से उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

कितनी है कीमत और कितना मिल रहा डिस्काउंट? 

OnePlus Nord 4 5G को आप दो कॉन्फिग्रेशन में खरीद सकते हैं. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है. इस कीमत पर आपको बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: OnePlus Buds Pro 3 भारत में लॉन्च, सेल में मिलेगा 1000 रुपये का डिस्काउंट, जानिए फीचर्स

आप इस पर 3000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. ये डिस्काउंट ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा था. हालांकि, 8GB RAM वेरिएंट पर सिर्फ 2000 रुपये का डिस्काउंट है. इस फोन को आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

OnePlus Nord 4 5G में 6.74-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2150 Nits की है. इसमें Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन Android 14 के साथ आता है और इसे 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट्स मिलेंगे. 

यह भी पढ़ें: OnePlus दे रहा बंपर ऑफर, Fold समेत कई फोन पर दमदार डील्स

कंपनी 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी. स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 100W की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. ये हैंडसेट IR ब्लास्टर के साथ आता है. इसमें अलर्ट स्लाइडर भी दिया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement