OnePlus Nord 4 आज यानी 2 अगस्त को सेल पर आ रहा है. इस स्मार्टफोन को आप Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने OnePlus Pad 2 के साथ पिछले महीने लॉन्च किया था. हैंडसेट दमदार फीचर्स के साथ आता है.
फोन में कंपनी ने मेटल डिजाइन दिया है, जो अब ज्यादातर फोन्स में देखने को नहीं मिलता है. इसमें AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
ये स्मार्टफोन तीन कॉन्फिग्रेशन- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में आता है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 32,999 रुपये और 12GB RAM वाला वेरिएंट 35,999 रुपये में आता है.
यह भी पढ़ें: OnePlus लाया खास ऑफर, फ्री में बदलेगी इन फोन्स की स्क्रीन, नहीं लगेगा कोई चार्ज
इस फोन पर 3000 रुपये तक का डिस्काउंट ICICI Bank और OneCard कस्टमर्स को मिलेगा. इसके अलावा 600 रुपये का स्टूडेंट डिस्काउंट और रेड केबल क्लब मेंबर्स को फ्री स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान मिलेगा.
OnePlus Nord 4 में 6.74-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2150 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. डिवाइस में अलर्ट स्लाइडर भी दिया गया है. हैंडसेट IP65 रेटिंग के साथ आता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है.
यह भी पढ़ें: OnePlus Watch 2R Review: बेहतरीन डिजाइन, फीचर्स से भरपूर, कैसा है ओवरऑल एक्सपीरिएंस
इसमें 8GB और 12GB RAM का विकल्प मिलेगा. इसमें 256GB तक का स्टोरेज मिलता है. फोन में 50MP के Sony LYTIA प्राइमरी सेंसर मिलता है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन 5500mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 100W की वायर्ड चार्जिंग मिलती है. स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Oxygen OS 14.1 पर काम करता है.