scorecardresearch
 

OnePlus TV 40 Y1S की सेल, सस्ते में खरीद सकते हैं आप, इतने हजार है डिस्काउंट

OnePlus TV Discount on Amazon: कम कीमत में बड़ी स्क्रीन वाला टीवी चाहते हैं, तो OnePlus के नए टीवी को खरीद सकते हैं. कंपनी ने हाल में ही अपना 40-inch स्क्रीन साइज वाला अफोर्डेबल टीवी लॉन्च किया है, जो अब सेल पर उपलब्ध है. इस टीवी को आप Amazon और दूसरे प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. इस पर डिस्काउंट भी मिल रहा है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
OnePlus TV 40 Y1S की सेल, सस्ते में खरीद सकते हैं आप
OnePlus TV 40 Y1S की सेल, सस्ते में खरीद सकते हैं आप

OnePlus ने हाल में ही भारतीय बाजार में नया टीवी लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट टीवी OnePlus TV 40 Y1S सेल पर उपलब्ध है. इस टीवी को आप Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट खरीद सकते हैं. ये टीवी 14 अप्रैल को ओपन सेल पर उपलब्ध हुआ है. टीवी कम कीमत में बड़ी स्क्रीन के साथ आता है. 

Advertisement

40-inch की स्क्रीन साइज वाला ये टीवी HD रेज्योलूशन के साथ आता है. इसमें Dolby Audio का सपोर्ट, 20W के आउटपुट वाला स्टीरियो स्पीकर और Android 11 OS मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

OnePlus TV 40 Y1S की कीमत 

वनप्लस का नया टीवी 21,999 रुपये की कीमत पर आता है. इसे आप OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart, Amazon और दूसरे मुख्य ऑफलाइन पार्टनर से खरीद सकते हैं. टीवी पर 1500 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड पर मिल रहा है. इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

OnePlus TV 40 Y1S के नाम से ही साफ है, इसमें आपको 40-inch का डिस्प्ले मिलेगा. ये स्क्रीन 1920 x 1080 पिक्सल के Full HD रेज्योलूशन की है. स्मार्ट टीवी HDR 10, HDR10+ और HLG फॉर्मेट को सपोर्ट करता है. टीवी Gamma Engine के साथ आता है, जो डिस्प्ले क्वालिटी को ऑप्टमाइज कर सकता है. 

Advertisement

स्मार्ट टीवी में क्वाडकोर MediaTek MT9216 प्रोसेसर लगा है, जो Mali G32 MP2 GPU के साथ आता है. इसमें 8GB का इंटरनल स्टोरेज और 1GB RAM मिलता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये टीवी Android TV 11 पर काम करता है. इसमें OxygenPlay 2.0 का सपोर्ट मिलता है. 

OnePlus TV डुअल बैंड Wi-Fi, डेटा सेवर, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, मिराकास्ट, दो HDMI 2.0 पोर्ट, दो USB टाइप सी-पोर्ट और ब्लूटूथ V5.0 के साथ आता है. इस पर आप Netflix, Prime Video और Google Assistant को एक्सेस कर सकते हैं. इसमें 20W के आउटपुट वाले स्पीकर्स दिए गए हैं, जो Dolby Audio सपोर्ट करते हैं. 

Advertisement
Advertisement