OPPO ने अपना एक स्मार्टफोन सस्ता कर दिया है. इस हैंडसेट का नाम OPPO A38 है. इस मोबाइल को भारतीय बाजार में बीते साल लॉन्च किया था. यह स्मार्टफोन MediaTek Chipset, 5000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरे के साथ आता है.
OPPO A38 को भारत में 12,999 रुपये की कीमत में सितंबर 2023 में लॉन्च किया था और अब इस हैंडसेट की कीमत 3 हजार रुपये की कटौती के बाद 9,999 रुपये कर दी है. यह फोन Glowing Black और Glowing Gold कलर में आता है. इस मोबाइल को Flipkart और OPPO India से खरीद सकते हैं.
OPPO A38 में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं. शुरुआत डिस्प्ले से करते हैं. इसमें 6.56-inch HD+ LCD स्क्रीन दिया है. 90Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आती है. इसमें 720 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. यह फोन Android 13 बेस्ड ColorOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
यह भी पढ़ें: iQOO Anniversary Sale: सस्ते में खरीद सकते हैं 5G स्मार्टफोन्स, नवरात्रि पर शुरू हुई बंपर सेल
OPPO A38 में MediaTek Helio G85 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ Octa Core सेटअप दिया है. इस हैंडसेट में 4GB की LPDDR4X RAM और 128GB of eMMC 5.1 स्टोरेज मिलती है. यूजर्स जरूरत के मुताबिक, इसमें 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल की बीमारी बता देगा स्मार्टफोन, CardioSignal ने बताया कैसे मिलेगी रिपोर्ट
OPPO A38 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो f/1.8 aperture के साथ आता है. इसमें 2MP Portrait Camera दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा है. इसमें 5000mAh की बैटरी और 33W SuperVooc Fast Charging सपोर्ट दिया है. यह एक 4G मोबाइल फोन है, जबकि 11-12 हजार रुपये में कई 5G हैंडसेट भी मौजूद हैं.