गर्मी के आते ही मच्छर और दूसरे कीड़े घरों में आने लगते हैं. कीड़े ही नहीं चूहे और मकड़ी से भी बहुत से लोग परेशान हो जाते हैं. वैसे तो बाजार में कई उपाय मिलते हैं, लेकिन बहुत से विकल्प आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इस तरह की समस्या से निपटने के लिए ज्यादातर लोग लिक्विड वाले मॉस्किटो किलर मशीन यूज करते हैं. इसके अपने फायदे और नुकसान है, लेकिन कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिनसे आपको दिक्कत नहीं होगी.
Amazon पर वैसे तो कई प्रोडक्ट मौजूद हैं, जो मच्छर भगाने के लिए यूज होते हैं. हालांकि, एक ऐसा प्रोडक्ट भी है, जिसकी मदद से आप सिर्फ मच्छर नहीं, बल्कि दूसरे कीड़े और चूहे तक को भगा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी स्प्रे या कॉयल की जरूरत नहीं होगी. बल्कि एक छोटा सा इलेक्ट्रिक गैजेट आपका काम कर देगा. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर WRIGHTRACK का यह प्रोडक्ट आसानी से मिल रहा है. प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन की मानें तो इसकी मदद से मच्छर, चूहे, कॉकरोच, मकड़ी और दूसरे कीड़ों को भी भागाया जा सकता है. इसमें किसी तरह का कोई केमिकल यूज नहीं होता है. कंपनी की मानें तो इलेक्ट्रिक पेस्ट रिपेलर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए भी सुरक्षित है. इससे आवाज भी नहीं होती है.
प्रोडक्ट डिटेल के मुताबिक, यह अल्ट्रा सोनिक फ्रिक्वेंसी साउंड वेव का इस्तेमाल करता है, जिससे पेस्ट्स और चूहों को बिना मारे ही घर से दूर रखा जा सके. इसे यूज करना भी बहुत आसान है. आपको सिर्फ इस रिपेलर को प्लग-इन करना होगा. पूरी तरह से इसका प्रभाव आने में 3 से 4 हफ्तों का वक्त लगता है. कंपनी के मुताबिक, यह डिवाइस 800 से 1200 स्कॉयर फिट एरिया में काम करता है.
चूंकि अल्ट्रासोनिक साउड दीवार के इस पार से उस पार नहीं जा सकता है, इसलिए आपको हर कमरे के लिए अलग-अलग डिवाइस यूज करना होगा. Amazon पर मौजूद WRIGHTRACK रिपेलर की कीमत 664 रुपये है. इसे आप आसानी से खरीद सकते हैं. अलग-अलग ब्रांड अलग-अलग प्राइस रेंज में इस तरह के प्रोडक्ट ऑफर करते हैं.