scorecardresearch
 

Poco के लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें क्या है पूरा ऑफर

Poco F4 5G Launched: पोको के इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया गया था. Poco F4 5G को आप 25,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
Poco F4 5G
Poco F4 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्लिपकार्ट पर ऑफर के साथ बेचा जा रहा है फोन
  • सेलेक्टेड बैंक यूजर्स के लिए दिया जा है ऑफर

Poco F4 5G को भारत में सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इस स्मार्टफोन पर अब 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि, ये डिस्काउंट सभी को नहीं दिया जा रहा है. सेलेक्टेड बैंक कस्टमर्स के लिए इसे उपलब्ध करवाया गया है. 

Advertisement

Poco F4 5G को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट HDFC क्रेडिट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड EMI, ICICI क्रेडिट कार्ड Non-EMI और SBI क्रेडिट, डेबिट, क्रेडिट कार्ड EMI पर दिया जा रहा है. 

Poco F4 5G की कीमत

Poco F4 5G को तीन स्टोरेज वैरिएंट्स----6GB रैम+128GB स्टोरेज, 8GB रैम+128GB स्टोरेज और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 27,999 रुपये, 29,999 रुपये और 33,999 रुपये रखी गई है. कंपनी ने कहा है ये ऑफर 30 जून तक वैलिड है. इसे Nebula Green और नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

ये भी पढ़ें:- Nothing Phone 1 की कीमत लीक, 50MP कैमरा के साथ मिलेगा 12GB तक RAM, जानिए डिटेल्स

Poco F4 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

POCO F4 5G में 6.67-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें E4 AMOLED पैनल दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. ये HDR10+ सपोर्ट और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट दिया गया है.

Advertisement

 ये स्मार्टफोन 12GB तक के रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. ये हैंडसेट Android 12  बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.  

इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो-शूटर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement