POCO ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन POCO F5 लॉन्च किया है. ये हैडंसेट Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 के साथ आता है, जो कुछ बदलाव के साथ आने वाला Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर ही है. पोको ने इस डिवाइस में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज दिया है.
स्मार्टफोन 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली OLED स्क्रीन के साथ आता है. इसमें 64MP का कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 67W की चार्जिंग दी गई है. सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की डिटेल्स.
पोको का नया फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 33,999 रुपये का है. स्मार्टफोन Flipkart पर उपलब्ध होगा. इसकी सेल आज यानी 16 मई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी.
लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 3000 रुपये का डिस्काउंट HDFC, ICICI, Axis बैंक और SBI कार्ड्स पर दे रही है. कंज्यूमर्स 3000 रुपये की एक्स्ट्रा एक्सचेंज वैल्यू भी हासिल कर सकते हैं. हालांकि, बैंक ऑफर एक्सचेंज ऑफर का फायदा एक साथ नहीं मिल सकता है.
POCO F5 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. स्मार्टफोन Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट करता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. फोन 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है.
हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है. ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वॉइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन में आपको स्टीरियो स्पीकर, Dolby Atmos और Hi-Res का सपोर्ट मिलता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसे आप तीन कलर स्नोस्टॉर्म वॉइट, कार्बन ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू में खरीद सकते हैं.