Poco ने भारतीय बाजार में हाल में अपना नया फोन Poco F6 5G लॉन्च किया है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. ब्रांड का ये फोन मिड रेंज यूजर्स को टार्गेट करता है. कंपनी ने इस फोन को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. आज यानी 29 मई को इसकी पहली सेल है.
ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसे आप Flipkart से खरीद सकेंगे. अगर आप एक दमदार परफॉर्मवेंस वाला फोन चाहेत हैं, तो इस पर विचार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
ब्रांड ने इस हैंडसेट को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ आता है. इनकी कीमत क्रमशः 29,999 रुपये, 31,999 रुपये और 33,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Pixel 8a Review: सेग्मेंट बेस्ट हो सकता था ये फोन, लेकिन यहां हो गई Google से चूक
लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी डिस्काउंट भी दे रही है, जिसके बाद आप Poco F6 5G को 25,999 रुपये में खरीद सकेंगे. कंपनी ने ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये के डिस्काउंट और 2000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का ऐलान किया है. ये फोन Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
डुअल सिम सपोर्ट वाला Poco F6 5G स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है. कंपनी इसे तीन एंड्रॉयड अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी. ये फोन 6.67-inch के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें: Asus Zenbook DUO 2024 Review: डुअल स्क्रीन वाला शानदार लैपटॉप, क्या खरीदना सही रहेगा?
स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलता है. हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है.
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 20MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. हालांकि, बॉक्स में आपको 120W का चार्जर मिलता है. हैंडसेट IP64 रेटिंग के साथ आता है. इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.