सर्दी ने दस्तक दे दी है और जल्द ही आपको कई ऐसे प्रोडक्ट्स की जरूरत होगी, जो सर्दी में गर्मी का एहसास कराएं. ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स की तलाश हम ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कर रहे हैं. वैसे तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बहुत से प्रोडक्ट्स इस कैटेगरी में मिलते हैं, लेकिन हम ऐसे प्रोडक्ट्स खोज रहे थे, जो अफोर्डेबल और पोर्टेबल दोनों हों.
ऐसा एक प्रोडक्ट हमारे हाथ लगा है, जिसे आप कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं. हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं, वो पर्सनल और पोर्टेबल हीटर है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद इस प्रोडक्ट को आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे ऑप्शन इस कैटेगरी में मिलते हैं. पोर्टेबल रूम हीटर की शुरुआत 599 रुपये से हो जाती है. इस कीमत पर Amazon पर Belluxa ब्रांड का हीटर मिल रहा है. इसका इस्तेमाल आप बेडरूम, ऑफिस और बाथरूम तक में कर सकते हैं. इसे आप इंडोर यूज के लिए खरीद सकते हैं.
प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, डिवाइस का वजन लगभग 400 ग्राम है. इसमें एडजस्टेबल टिल्ट हेड दिया गया है. पोर्टेबल रूम हीटर में लाल रंग की पावर ऑन-ऑफ बटन दी गई है. इसमें आपको स्पीड और टाइम सेट करने का भी ऑप्शन मिलता है.
डिवाइस को यूज करने के लिए आपको सिर्फ सॉकेट में लगाना होगा और ये अपना काम करना शुरू कर देगा. 400W की क्षमता वाला ये प्रोडक्ट लगातार 12 घंटे इस्तेमाल होने के बाद ऑटोमेटिक ऑफ हो जाता है. ऐमेजॉन पर इसे ठीक-ठाक रिव्यू भी मिले हैं.
हालांकि, इसका इस्तेमाल आप छोटे स्पेस के लिए ही कर सकते हैं. इसकी तुलना बड़े रूम हीटर से नहीं की जा सकती है. कंपनी के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, प्रोडक्ट में 15 से 32 डिग्री तक टेम्परेचर सेट का ऑप्शन मिलेगा.
इसमें डिजिटल डिस्प्ले लगा है. प्रोडक्ट का इस्तेमाल आप 240V के आउटपुट वाले पावर सॉकेट में कर सकते हैं. हालांकि, किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदने से पहले आपको इसके बारे में अच्छे से जांच लेना चाहिए.