scorecardresearch
 

सस्ते में चाहते हैं Portable Room Heater, 600 रुपये से कम है कीमत, बड़े काम का है डिवाइस

Portable Room Heater Price: ठंड ने दस्तक दे दी है. सर्दी से बचने के लिए कई लोग इलेक्ट्रिक उपकरण का प्रयोग करते हैं. ऐसे में हम एक सस्ते और पोर्टेबल रूम हीटर की तलाश में थे, जिसका इस्तेमाल छोटे स्पेस के लिए किया जा सके. ऐसा एक प्रोडक्ट हमारे हाथ लगा है, जिसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Portable Room Heater सस्ते में खरीद सकते हैं आप
Portable Room Heater सस्ते में खरीद सकते हैं आप

सर्दी ने दस्तक दे दी है और जल्द ही आपको कई ऐसे प्रोडक्ट्स की जरूरत होगी, जो सर्दी में गर्मी का एहसास कराएं. ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स की तलाश हम ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कर रहे हैं. वैसे तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बहुत से प्रोडक्ट्स इस कैटेगरी में मिलते हैं, लेकिन हम ऐसे प्रोडक्ट्स खोज रहे थे, जो अफोर्डेबल और पोर्टेबल दोनों हों. 

Advertisement

ऐसा एक प्रोडक्ट हमारे हाथ लगा है, जिसे आप कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं. हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं, वो पर्सनल और पोर्टेबल हीटर है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद इस प्रोडक्ट को आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

कितनी है Portable Room Heater की कीमत? 

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे ऑप्शन इस कैटेगरी में मिलते हैं. पोर्टेबल रूम हीटर की शुरुआत 599 रुपये से हो जाती है. इस कीमत पर Amazon पर Belluxa ब्रांड का हीटर मिल रहा है. इसका इस्तेमाल आप बेडरूम, ऑफिस और बाथरूम तक में कर सकते हैं. इसे आप इंडोर यूज के लिए खरीद सकते हैं. 

क्या हैं इसकी खास बातें? 

प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, डिवाइस का वजन लगभग 400 ग्राम है. इसमें एडजस्टेबल टिल्ट हेड दिया गया है. पोर्टेबल रूम हीटर में लाल रंग की पावर ऑन-ऑफ बटन दी गई है. इसमें आपको स्पीड और टाइम सेट करने का भी ऑप्शन मिलता है.

Advertisement

डिवाइस को यूज करने के लिए आपको सिर्फ सॉकेट में लगाना होगा और ये अपना काम करना शुरू कर देगा. 400W की क्षमता वाला ये प्रोडक्ट लगातार 12 घंटे इस्तेमाल होने के बाद ऑटोमेटिक ऑफ हो जाता है. ऐमेजॉन पर इसे ठीक-ठाक रिव्यू भी मिले हैं.

हालांकि, इसका इस्तेमाल आप छोटे स्पेस के लिए ही कर सकते हैं. इसकी तुलना बड़े रूम हीटर से नहीं की जा सकती है. कंपनी के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, प्रोडक्ट में 15 से 32 डिग्री तक टेम्परेचर सेट का ऑप्शन मिलेगा.

इसमें डिजिटल डिस्प्ले लगा है. प्रोडक्ट का इस्तेमाल आप 240V के आउटपुट वाले पावर सॉकेट में कर सकते हैं. हालांकि, किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदने से पहले आपको इसके बारे में अच्छे से जांच लेना चाहिए.

Advertisement
Advertisement