Realme ने हाल में ही अपनी नंबर सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Realme 11x और Realme 11 5G को लॉन्च किया है. दोनों ही स्मार्टफोन आकर्षक कीमत पर दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. इसमें से एक फोन यानी Realme 11x की सेल आज यानी 30 अगस्त को शुरू होगी. इस फोन को आप सस्ते में खरीद सकते हैं.
अगर आप कम बजट में एक अच्छे कैमरा और दमदार प्रोसेसर वाला फोन चाहते हैं, तो ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसमें आपको MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर और 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Realme 11x 5G को कंपनी ने दो कॉन्फिग्रेशन और दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में आता है. इसे आप मिडनाइड ब्लैक और पर्पल डॉन कलर में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Realme 11 Pro+ 5G Review: 'लाख रुपये' के डिजाइन और 200MP कैमरे वाला सस्ता फोन
इसकी सेल आज यानी 30 अगस्त को शुरू होगी. इस फोन को आप Flipkart, Realme.com और दूसरे रिटेल पार्टनर से खरीद सकते हैं. इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन पर आपको 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है. ये ऑफर Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल रहा है.
Realme 11x 5G में Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 मिलता है. इसमें 6.72-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है.
ये भी पढ़ें- Realme Sale का ऐलान, 12 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, सस्ते में मिलेंगे फोन-TV
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 64MP का है. इसके अलावा 2MP का पोर्टरेट सेंसर दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.