scorecardresearch
 

Realme Narzo 70 Pro 5G की बंपर बिक्री, हर मिनट हुई 300 यूनिट्स की सेल, जानिए खासियत

Realme Narzo 70 Pro 5G Price in India: रियलमी के लेटेस्ट 5G फोन की बंपर सेल हुई है. कंपनी ने Narzo 70 Pro 5G को हाल में लॉन्च किया है, जिसकी अर्ली बर्ड सेल में कंपनी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी की माने तो इस हैंडसेट की 300 यूनिट्स हर मिनट सेल हुई हैं. इसमें 50MP का कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 5G प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement
X
Realme Narzo 70 Pro 5G दो कलर ऑप्शन में आता है
Realme Narzo 70 Pro 5G दो कलर ऑप्शन में आता है

Realme ने हाल में अपना नया स्मार्टफोन Narzo 70 Pro 5G लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन 20 हजार रुपये के बजट में आता है, जिसकी अर्ली बर्ड सेल 19 मार्च को हुई. यानी जिस दिन कंपनी ने इस फोन को लॉन्च किया, उसी दिन शाम में इसकी अर्ली बर्ड सेल हुई थी. सेल में स्मार्टफोन की बंपर बिक्री हुई है. 

Advertisement

हैंडसेट की अर्ली बर्ड सेल Realme.com और Amazon.in पर हुई है. कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन की 300 यूनिट्स प्रति मिनट बिकी हैं. पिछले जनरेशन के मुकाबले इस फोन की बिक्री में 338 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि, कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि स्मार्टफोन की कुल कितनी यूनिट्स बिकी हैं. 

कितनी है कीमत? 

Realme Narzo 70 Pro 5G दो कलर ऑप्शन ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड में लॉन्च हुआ है. इसकी कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है, जो 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. फोन की सेल 22 मार्च को शुरू होगी. ब्रांड इस फोन के साथ बैंक डिस्काउंट और Realme T300 TWS फ्री दे रही है. 

यह भी पढ़ें: Realme Note 50 लॉन्च, 5000mAh बैटरी और दमदार कैमरा, इतनी है कंपनी के पहले नोट की कीमत

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Realme Narzo 70 Pro 5G में 6.67-inch का Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. हैंडसेट MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है. 

स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.1 पर काम करता है. कंपनी इस फोन को दो साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगी. इसमें एयर गेस्चर फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसे बिना छुए कंट्रोल कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: ये है 108MP कैमरा वाले सबसे सस्ते फोन्स की लिस्ट, Realme से लेकर Xiaomi तक हैं शामिल

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का तीसरा लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement