scorecardresearch
 

Realme का बंपर ऑफर, लेटेस्ट फोन्स पर मिलेगा डिस्काउंट, कई हजार रुपये की होगी बचत

Realme Discount Offer: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Realme ने खास ऑफर का ऐलान कर दिया है. इस ऑफर के तहत आप हाल में लॉन्च हुए Realme P3 सीरीज के तमाम स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीद पाएंगे. कंपनी ने ये ऑफर सीमित समय के लिए जारी किया है. आइए जानते हैं डिस्काउंट के बाद आपको इस सीरीज के फोन कितने में मिलेंगे.

Advertisement
X
realme P3 Ultra 5G
realme P3 Ultra 5G

Realme ने अपने लेटेस्ट फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया है. कंपनी ने सीमित समय के लिए इस ऑफर का ऐलान किया है, जिसके तहत आप Realme P3 सीरीज को सस्ते में खरीद सकते हैं. ब्रांड ने हाल में ही इस सीरीज को लॉन्च किया है. ये ऑफर Realme P3 Ultra, P3 Pro और P3 5G पर मिल रहा है. 

Advertisement

इसके अलावा आप इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाकर Realme P3x 5G को भी सस्ते में खरीद सकेंगे. ये डिस्काउंट सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिसकी शुरुआत आज यानी 2 अप्रैल से दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. 

क्या है ऑफर और डिस्काउंट? 

Realme P3 Pro 5G को आप 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे (डिस्काउंट के बाद). इस फोन में आपको 12GB RAM और 256GB स्टोरेज तक का ऑप्शन मिलता है. स्मार्टफोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट बैंक ऑफर के रूप में मिलेगा. फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. बैंक ऑफर के बाद आप इसे 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Realme P3 Ultra 5G, इसमें है चांद सा डिजाइन, इतनी रखी है कीमत

Advertisement

वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये है, जिसे आप 20,999 रुपये में डिस्काउंट के बाद खरीद पाएंगे. टॉप कॉन्फिग्रेशन यानी 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है, जिसे डिस्काउंट के बाद आप 22,999 रुपये में खरीद पाएंगे. 

बजट वेरिएंट्स पर भी होगी बचत

Realme P3 Ultra 5G को आप 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपये से होती है. हैंडसेट पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. फोन को आप नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Realme P3 Pro और Realme P3x लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP कैमरा

Realme P3 5G पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. ये स्मार्टफोन 15,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. आप इसे 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में खरीद सकते हैं. बिना ऑफर के इस फोन की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है. 

वहीं Realme P3x 5G बजट फ्रेंडली ऑप्शन है. इस डिवाइस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. फोन का बेस वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ 13,999 रुपये में आता है. डिस्काउंट के बाद आप इसे 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये में खरीद पाएंगे, जिसका ओरिजनल प्राइस 14,999 रुपये है.

Live TV

Advertisement
Advertisement