Redmi Note 12 4G और Redmi 12C आज यानी 6 अप्रैल को पहली बार सेल पर आ रहे हैं. कंपनी ने पिछले महीने भारत में लॉन्च किया है. Xiaomi की लेटेस्ट नोट सीरीज में सिर्फ Note 12 4G ही एक 4G स्मार्टफोन हैं. दोनों ही स्मार्टफोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Redmi Note 12 5G के नीचे आते हैं.
लेटेस्ट फोन में आपको Snapdragon 685 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं दूसरी तरफ बात करें Redmi 12C की तो ये एक अफोर्डेबल वेरिएंट है. कंपनी ने इसे 10 हजार रुपये से कम की कीमत पर लॉन्च किया है. आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स.
Redmi Note 12 4G दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं इसका 128GB स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये में आता है. हैंडसेट को आप सनराइज गोल्ड, लूनर ब्लैक और फ्रॉस्टेड आइस ब्लू कलर में खरीद सकते हैं.
लॉन्च ऑफर के तहत आप ये स्मार्टफोन्स आपको सस्ते में मिल जाएंगे. इन पर ICICI Bank कार्ड पर ऑफर मिल रहा है. इसकी मदद से आप फोन को 1000 रुपये और 500 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
वहीं Redmi 12C को पहली सेल में 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. ये कीमत फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 9,499 रुपये में मिल रहा है. इस हैंडसेट को आप ब्लू, ब्लैक, पर्पल और ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं.
Note 12 4G में 6.67-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. वहीं रियर साइड 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. हैंडसेट Snapdragon 685 प्रोसेसर पर काम करता है.
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है.
Redmi 12C की बात करें तो इसमें 6.7-inch का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ रेज्योलूशन के साथ आता है. हैंडसेट में 5MP का फ्रंट और 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. डिवाइस MediaTek Helio G85 पर काम करता है. इसमें 5000mAh की बैटरी और 10W की चार्जिंग मिलती है.