गर्मी आने वाली है और इससे राहत के लिए कई चीजों की जरूरत होगी. अगर आप नया AC यानी एयर कंडीशनर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. ऐसा ही एक ऑफर Reliance Digital पर मिल रहा है. प्लेटफॉर्म पर 50 परसेंट तक डिस्काउंट विभिन्न ऐसी रेंज पर मिल रहा है.
इस सेल में कंज्यूमर्स इनवर्टर AC के साथ एयर कूलर और दूसरे आइटम्स भी खरीद सकते हैं. इस सेल में स्मार्ट एयर कंडीशनर पर 40 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा इनवर्टर एसी पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट है. साथ ही कंज्यूमर्स को 10 परसेंट का कैशबैक Axis Bank, ICICI Bank और SBI कार्ड्स पर मिल रहा है.
Kelvinator का 1.5 Ton क्षमता वाला 3 Star Split AC आकर्षक कीमत पर मिल रहा है. 44 परसेंट डिस्काउंट के साथ आप इस एसी को 29,490 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें आपको स्मार्ट एयर फिल्टर, हिडेन डिस्प्ले पैनल, ऑटो रीस्टार्ट और 10 साल की कंप्रेशर वारंटी मिलती है.
LLOYD का 1 Ton क्षमता वाला 3 Star Split AC इस प्लेटफॉर्म पर 28,990 रुपये में मिल रहा है. इस पर 37 परसेंट का डिस्काउंट है और दूसरे ऑफर्स भी मिल रहा है. LLOYD का यह एसी 10 साल की कंप्रेशर वारंटी के साथ आता है. इसमें PM 2.5 Air Filter मिल रहा है. साथ ही आपको एंटी वायरल डस्ट फिल्टर, Wi-Fi Ready, हिडन LED डिस्प्ले समेत कई दूसरे फीचर्स मिलते हैं.
वहीं Kelvinator का 1 Ton क्षमता वाला 3 Star Inverter Split AC भी Reliance Digital पर आकर्षक कीमत पर मिल रहा है. इसे आप 26,490 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. साथ ही इस पर 5 परसेंट का डिस्काउंट RuPay क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. 1000 रुपये का एडिशन Discount कूपन कोड इस्तेमाल करने पर दिया जा रहा है. इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं.
IFB का 1 Ton क्षमता वाला 3 Star Inverter Split AC इस सेल में 28,990 रुपये में मिल रहा है. इस पर 28 परसेंट का डिस्काउंट है. साथ ही कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं. इस इनवर्टर एसी पर आपको Rupay कार्ड डिस्काउंट के साथ 1000 रुपये का कूपन ऑफर मिल रहा है. यानी इस एसी को आप अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं.