Samsung ने भारतीय यूजर्स के लिए ऑफर की घोषणा की है. इससे आप Samsung के प्रीमियम स्मार्टफोन्स को no-cost EMI प्लान्स के साथ खरीद सकते हैं. Samsung ने 24-महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI प्लान्स की घोषणा भारतीय यूजर्स के लिए की है.
इससे आप Samsung के कई स्मार्टफोन्स जैसे S22 सीरीज, Galaxy Z Fold 3 5G और Galaxy Z Flip 3 5G को नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीद सकते हैं. इस नो-कॉस्ट EMI से यूजर्स Samsung Galaxy S22 को 3042 रुपये महीने के EMI प्लान पर खरीद सकते हैं.
जबकि Samsung Galaxy S22 Ultra को 4584 रुपये महीने के EMI प्लान पर खरीदा जा सकता है. इस EMI ऑफर के लिए कंपनी ने HDFC बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. इस ऑफर का फायदा भारत में रिटेल स्टोर्स पर उठाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- अब Redmi Note 10S की कीमत में भी भारी कटौती, काफी सस्ता हो गया 5,000mAh बैटरी वाला ये फोन
आपको बता दें कि भारत में Samsung Galaxy S22 की कीमत 72,999 रुपये से शुरू होती है जबकि Samsung Galaxy S22+ की कीमत 84,999 रुपये से शुरू होती है. Samsung Galaxy S22 Ultra की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है.
Samsung Galaxy Z Fold 3 की कीमत 1,49,999 रुपये से शुरू होती है. Samsung Galaxy Z Flip 3 की कीमत भारत में 84,999 रुपये से शुरू होती है. बायर्स के पास इन पैसों को 24 बराबर इंस्टॉलमेंट में बांटने का ऑप्शन रहेगा.
कंपनी ने बताया कि इस ऑफर का फायदा उठा कर प्रीमियम फोन ले सकते हैं. 24-महीने EMI ऑफर के अलावा भी कस्टमर्स दूसरे डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं. Galaxy S22 Ultra के साथ Galaxy Watch 4 को केवल 2999 रुपये में खरीदा जा सकता है.