Samsung ने NO MO’ FOMO फेस्टिवल सेल की घोषणा की है. इस सेल में कस्टमर्स को Samsung Galaxy स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, लैपटॉप, एक्सेसरीज, वियरेबल्स और दूसरे प्रोडक्ट्स खरीदने पर बंपर छूट दी जा रही है. Samsung का ये ऑफर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और Samsung Shop App पर आज से उपलब्ध है.
Samsung Shop App यूजर्स जो इस ऐप के जरिए पहली बार खरीदारी करेंगे उनको एडिशनल 4,500 रुपये तक का ऑफ दिया जाएगा. NO MO’ FOMO सेल के दौरान कंज्यूमर्स को 57 परसेंट तक का ऑफ Galaxy के स्मार्टफोन्स पर दिया जाएगा.
कई स्मार्टफोन सीरीज पर छूट
इस सेल में Galaxy Z सीरीज और Galaxy S सीरीज से लेकर Galaxy A, Galaxy M और F सीरीज तक छूट दी जा रही है. वैसे कंज्यूमर्स जो Galaxy Z सीरीज स्मार्टफोन खरीदते हैं, वो 5199 रुपये वाले Wireless Charger Duo को 499 रुपये में खरीद सकते हैं.
Galaxy S और Galaxy A सीरीज स्मार्टफोन्स खरीदने वालों को इसके कवर पर 50 परसेंट तक का ऑफ दिया जाएगा. कंपनी ने बताया है कि Galaxy टैबलेट, वेयरेबल्स और एक्सेसरीज खरीदने वाले कंज्यूमर्स को 55 परसेंट तक का ऑफ सेलेक्टेड मॉडल पर दिया जा रहा है.
बैंक ऑफर भी उपलब्ध
Galaxy लैपटॉप्स को 30 परसेंट तक की छूट के साथ NO MO’ FOMO सेल के दौरान बेचा जा रहा है. इसके अलावा जो बायर्स प्रोडक्ट्स की खरीदारी के समय HDFC या ICICI बैंक कार्ड्स के जरिए पेमेंट करते हैं उनको 15 परसेंट का कैशबैक भी दिया जाएगा.
आप The Frame, QLED और UHD TVs को 48 परसेंट ऑफ के साथ खरीद सकते हैं. Neo QLED, QLED, The Frame और UHD TVs के सेलेक्टेड मॉडल को खरीदने पर कस्टमर को 21,490 रुपये वाला Galaxy A32 मिलेगा.
जबकि Neo QLED TVs के टॉप लाइन वाले सेलेक्टेड मॉडल्स के साथ 1,09,999 रुपये वाला Galaxy S22 Ultra फ्री में दिया जाएगा. NO MO’ FOMO सेल के दौरान सैमसंग डिजिटल एप्लायंसेज जैसे एयर कंडीशनर्स, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और माइक्रोवेव खरीदने वालों को 43 परसेंट का ऑफ मिलेगा.