scorecardresearch
 

Samsung Big TV Days सेल शुरू, 2,000 रुपये से भी कम में घर लाएं 50-इंच वाला Smart TV

Samsung Big TV Days Sale में आप कई टीवी पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा कई दूसरे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. जानिए डिटेल्स

Advertisement
X
Samsung Big TV Days Sale
Samsung Big TV Days Sale
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कस्टमर्स को दिया जा रहा है 20 परसेंट का कैशबैक भी
  • कई मॉडल्स पर दिया जा रहा है डिस्काउंट

Samsung Big TV Days Sale शुरू हो गई है. इसमें कंपनी अपने कई प्रीमियम TV पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. Samsung Big TV Days Sale में बड़ी स्क्रीन वाले Neo QLED 8K, Neo QLED, QLED, Frame & Crystal 4K UHD TVs पर बंपर छूट दी जा रही है. 

Advertisement

क्या है ऑफर

इस ऑफर का फायदा आप लीडिंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिेटलर स्टोर्स से उठा सकते हैं. इस लिमिटेड पीरियड ऑफर में कस्टमर्स को Samsung के प्रीमियम टीवी रेंज के साथ गिफ्ट भी दिया जा रहा है. ये ऑफर 30 जून तक वैलिड है. 

75-इंच और उससे बड़ी स्क्रीन साइज वाले Neo QLED 8K TV खरीदने पर कस्टमर्स को Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन गिफ्ट में दिया जा रहा है. इसकी कीमत 1,31,999 रुपये है. Neo QLED, QLED TVs, 75-इंच फ्रेम TV और 75-इंच और उसके ऊपर के मॉडल वाले Crystal 4K UHD TV के सेलेक्टेड मॉडल्स पर Galaxy A22 5G स्मार्टफोन दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- App Store और Google Play Store पर मौजूद हैं 15 लाख से ज्यादा 'खतरनाक ऐप्स', रिपोर्ट में दावा

वैसे कंज्यूमर्स जो 50-इंच Neo QLED TV, 50-इंच या 55-इंच QLED TV खरीद रहे हैं उनको 8,900 रुपये का SlimFit Camera दिया जाएगा. इस दौरान कस्मटर्स 20 परसेंट का कैशबैक और 1,990 रुपये का ईजी EMI ऑप्शन 50-इंच और उसके ऊपर के प्रीमियम रेंज टीवी पर ले सकते हैं. 

Advertisement

यानी आप केवल 1,990 रुपये के EMI पर अपने घर एक बड़ा टीवी ला सकते हैं. इस ऑफर के दौरान Samsung QLED TV पर 10 साल का नो-स्क्रीन बर्न-इन वारंटी दी जा रही है. कस्टमर्स को सेलेक्टेड सैमसंग टीवी पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है. 

Neo QLED TV लाइन-अप

2022 लाइन अप के साथ कंपनी ने Neo QLED टेलीविजन को पेश किया था. ये यूजर्स  को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस परफैक्ट ब्लेंड डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के सात देता है. Neo QLED में कटिंग एज Quantum Matrix Technology Pro दी गई है. 

 

Advertisement
Advertisement