scorecardresearch
 

Samsung के इस 5G स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती, अब 20,000 रुपये से कम में उपलब्ध है ये मोबाइल

Samsung Galaxy A22 5G Price Cut: Samsung का मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy A22 5G है. इसकी कीमत 20 हजार रुपये के रेंज में है. इसकी कीमत में अब भारी कटौती की गई है. इसके दोनों वैरिएंट्स के दाम को कम किया गया है. अब आप काफी सस्ते में इस फोन को खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A22 5G
Samsung Galaxy A22 5G

Samsung ने हाल ही में अपनी स्मार्टवॉच Galaxy Watch 4 की कीमत को कम किया था. अब इसने एक और डिवाइस की कीमत में कटौती की है. कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy A22 5G की कीमत को कम कर दिया है. इसके दोनों वैरिएंट्स के दाम कम किए गए हैं. 

Advertisement

Samsung Galaxy A22 5G की नई कीमत

Samsung Galaxy A22 5G को दो वैरिएंट्स में आता है. इसके बेस वैरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है. जबकि इसके दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है. 

पहले बेस वैरिएंट को 19,999 रुपये में जबकि टॉप वैरिएंट को 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. दोनों ही वैरिएंट्स की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है. प्राइस कट के बाद इसके 6GB रैम वैरिएंट को 17,999 रुपये जबकि 8GB रैम वैरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन को ब्लैक और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. 

Samsung Galaxy A22 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy A22 5G में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.6-इंच की full HD+ स्क्रीन 1080x2400 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ दी गई है. इसमें 8GB तक का रैम दिया गया है. 

Advertisement

इसमें 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. यूजर्स इसके स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. ये स्मार्टफोन Android 11 बेस्ड One UI पर काम करता है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. 

इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

डुअल सिम के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. ये 15W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement