Samsung ने अपने मिड रेंज 5G फोन को सस्ता कर दिया है. कंपनी ने Samsung Galaxy A25 की कीमत कम की है, जो पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था. ये स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में भारत में लॉन्च हुआ था. कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत 3000 रुपये कम की है.
सैमसंग के इस हैंडसेट में FHD+ डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा ब्रांड ने इस स्मार्टफोन में Exynos प्रोसेसर दिया है. मिड रेंज बजट वाले इस फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
ब्रांड ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया था. Samsung Galaxy A25 को आप 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के ऑप्शन में खरीद सकते हैं. दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 26,999 रुपये और 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए थे. कंपनी ने दोनों ही कॉन्फिग्रेशन की कीमत 3000 रुपये कम की है.
यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किए दमदार AI Smart TV, इतने रुपये है कीमत, जानिए डिटेल्स
कटौती के बाद कस्टमर्स 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं 256GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये हो गई है. इस हैंडसेट को आप ब्लू, यलो और ब्लू ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy A25 में 6.5-inch का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1000 Nits है. हैंडसेट ऑक्टा-कोर Exynos 1280 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Crystal 4K TV सीरीज हुई लॉन्च, मिलता है 3D साउंड और जबरदस्त डिस्प्ले, जानिए कीमत
स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड One UI 6.0 के साथ आता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है.
फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.