Samsung Galaxy Ring पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुई थी. ये कंपनी की पहली स्मार्ट रिंग है, जो प्रीमियम बजट में आती है. ये स्मार्ट रिंग हार्ट रेट मॉनिटरिंग, रेस्पिरेटरी रेट, स्पील पैटर्न और दूसरी डिटेल्स को ट्रैक करती है. कंपनी ने इसको 38,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, जो अब डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है.
रिंग पर मिल रहे डिस्काउंट का फायदा उठाकर आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं. ये डिस्काउंट कूपन के रूप में मिल रहा है. अगर आप एक स्मार्ट रिंग खरीदना चाहते हैं, तो सैमसंग रिंग पर विचार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Galaxy Ring पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस डिस्काउंट के बाद Samsung Galaxy Ring की कीमत 38,999 रुपये से घटकर 28,999 रुपये हो जाती है. सैमसंग की रिंग पर ये अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है. इस ऑफर का फायदा Samsung Shop या वेबसाइट पर मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 हुआ सस्ता, इतने हजार रुपये कम हुई कीमत
इसके लिए आपको GALAXYRING कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा. इस डिस्काउंट का फायदा फिलहाल दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर नहीं मिल रहा है. वैसे इस रिंग को आप Amazon, Flipkart और दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी रिंग को आप ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं. तीनों ही टाइटैनियम फिनिश के साथ आते हैं. इस रिंग को आप 5 से 15 तक के साइज में खरीद सकते हैं. कंपनी फ्री साइजिंग किट भी ऑफर करती है, जिसके आधार पर आप सही साइज को चुन सकते हैं.
Samsung Galaxy Ring एक स्मार्ट रिंग है, जो हेल्थ और फिटनेस अपडेट्स ऑफर करती है. ये रिंग आपके हार्टरेट को 24x7 मॉनिटर करती है. तमाम ट्रैकिंग के आधार पर ये आपको एनर्जी स्कोर दिखाती है, जिससे यूजर्स को पता चलता है कि उनकी हेल्थ का हाल क्या है. इसके अलावा आपको डिटेल्ड स्लीप एनालिसिस मिलता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy सीरीज के 3 नए फोन लॉन्च, AI मैजिक के अलावा और क्या है खास, देखें First Look
ड्यूरेबिलिटी की बात करें, तो ये रिंग IP68 रेटिंग के साथ आती है. इसमें 10ATM रेटिंग मिलती है. यानी आप इसे पहनकर पानी में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें टाइटैनियम ग्रेड 5 का फ्रेम इस्तेमाल किया गया है. रिंग के साथ पर इसकी बैटरी निर्भर करती है. कंपनी की मानें तो ये 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है.