Samsung अपनी Galaxy S22 सीरीज के लिए लाइव प्री-बुक इवेंट आज शुरू करेगा. यह इवेंट आज यानी 22 फरवरी की शाम 6 बजे Samsung की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगा और रात तक चलेगा. बता दें कि कंपनी हाल में ही इस सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें तीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra शामिल हैं.
अगर आप इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को प्री-बुक करते हैं, तो कई सारे बेनिफिट्स हासिल कर सकते हैं. यह बेनिफिट्स लिमिटेड टाइम के लिए हैं. कंपनी ने बताया है कि Samsung Galaxy S22 Ultra की प्री-बुकिंग पर कंज्यूमर्स को 26,999 रुपये की कीमत वाली Galaxy Watch 4 सिर्फ 2,999 रुपये में मिलेगी.
यह वॉच Wear OS पर काम करती है और इसमें 90 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स मिलते हैं. इसके अलावा यूजर्स को 8 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा.
ध्यान दें कि अपग्रेड बोनस का इस्तेमाल आप अपनी अगली खरीदारी पर कर सकेंगे, लेकिन इस डिस्काउंट ऑफर का इस्तेमाल सिर्फ सैमसंग फोन्स पर ही किया जा सकता है. साथ ही चुनिंदा यूजर्स को Galaxy S22 Ultra का लिमिटेड एडिशन गिफ्ट बॉक्स मिलेगा, जिसमें 11,999 रुपये के Galaxy Buds 2 फ्री हैं.
इस सीरीज में ब्रांड ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इसमें Samsung Galaxy S22 की कीमत 72,999 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं सीरीज के प्लस वेरिएंट यानी Galaxy S22 Plus की कीमत 84,999 रुपये से शुरू होती है, जो इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. Samsung Galaxy S22 Ultra इस सीरीज का प्रीमियम डिवाइस है, जिसकी कीमत 1,09,999 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है.