scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S23 लॉन्च होते ही Galaxy S22 हुआ सस्ता, 15 हजार रुपये कम हो गई कीमत

Samsung Galaxy S22 Price Cut: सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S22 की कीमत में बड़ी कटौती की है. अब ये स्मार्टफोन लगभग 15 हजार रुपये कम कीमत पर मिल रहा है. वैसे आप इसे 19 हजार रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं. इसकी कीमतों में कटौती Galaxy S23 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद की गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S22 की कीमतों में भारी कटौती
Samsung Galaxy S22 की कीमतों में भारी कटौती

Samsung ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. Galaxy S23 सीरीज के लॉन्च होते ही कंपनी ने पुराने फ्लैगशिप की कीमतों में कटौती कर दी है. सैमसंग ने Galaxy S22 की कीमत घटा दी है. ये फोन लगभग 15 हजार रुपये कम कीमत पर उपलब्ध होगा. Samsung Galaxy S22 को कंपनी ने 72,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. 

Advertisement

वहीं नए फ्लैगशिप मॉडल यानी Galaxy S23 को कंपनी ने 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. ये कीमत बेस वेरिएंट की है. अगर आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Galaxy S22 को अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी नई कीमतें. 

Samsung Galaxy S22 की नई कीमत 

सैमसंग ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 15 हजार घटा दी है. अब आप इसके बेस वेरिएंट को 57,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जो 72,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था. ये कीमत स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.

वहीं फोन का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 61,999 रुपये में मिलेगा, जो पहले 76,999 रुपये में आ रहा था. इस स्मार्टफोन को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट दोनों ही प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं.

Advertisement

Flipkart से आप Galaxy S22 5G को 53 हजार रुपये से कम की कीमत पर खरीद सकते हैं. फिलहाल ये फोन 53,490 रुपये में लिस्ट है. इस पर 10 परसेंट डिस्काउंट Samsung Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. 

क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए? 

Samsung Galaxy S22 एक बेहतरीन स्मार्टफोन है. खासकर उन लोगों के लिए जो एक कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन चाहते हैं. इसमें यूजर्स को AMOLED स्क्रीन, Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर और पूरे दिन चलने वाली बैटरी मिलती है.

फोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड One UI पर काम करता है. हैंडसेट में 50MP + 12MP + 10MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट में 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

डिवाइस को पावर देने के लिए 3700mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 25W की वायर्ड चार्जिंग मिलती है. फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement