Samsung जल्द ही अपनी Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. कंपनी 17 जनवरी को इस सीरीज को लॉन्च कर रही है. लॉन्च इवेंट से कुछ दिन पहले कंपनी ने अपनी पिछले साल लॉन्च हुई Galaxy S23 सीरीज की कीमत कम कर दी है. ब्रांड ने Galaxy S23 और Galaxy S23+ की कीमत घटाई है.
दोनों ही स्मार्टफोन्स की नई कीमतें सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर दिख रही हैं. साथ ही आप इन्हें घटी हुई कीमत पर Flipkart और Amazon से भी खरीद सकते हैं. Galaxy S23 सीरीज के दोनों फोन्स की कीमत ने 10 हजार रुपये कम हुई है. आइए जानते हैं इनके नए प्राइस.
ब्रांड ने Samsung Galaxy S23 की कीमत 74,999 रुपये से घटाकर 64,999 रुपये कर दी है. ये दाम फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है. वहीं इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 69,999 रुपये का है, जो पिछले साल फरवरी में 79,999 रुपये में लॉन्च हुआ था.
ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S21 FE 5G पर 20 हजार का डिस्काउंट, Flipkart Sale में मिलेगा ऑफर
प्लस वेरिएंट यानी Samsung Galaxy S23+ की बात करें, तो इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट अब 84,999 रुपये में लिस्ट है, जो 94,999 रुपये में लॉन्च हुआ था. इसके 8GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 1,04,999 रुपये से घटाकर 94,999 रुपये हो गया है.
Samsung Galaxy S23 में 6.1-inch का Full HD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. वहीं S23+ में 6.6-inch का Full HD+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. दोनों ही फोन्स Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आते हैं.
ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy A54 5G का नया वेरिएंट लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh बैटरी
इनमें 8GB RAM मिलता है. स्मार्टफोन्स ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. Galaxy S23 में 3900mAh की बैटरी मिलती है, जबकि S23+ में 4700mAh की बैटरी दी गई है.