Flipkart पर अपकमिंग सेल का ऐलान हो गया है, जिसका नाम Flipkart BIG Saving Days है. यह सेल 3 मई से शुरू होगी और 9 मई तक चलेगी. इस सेल के दौरान के दौरान बैंक ऑफर्स और कई अच्छे डिस्काउंट का फायदा उठा जा सकेगा. सैमसंग के कुछ फोन पर डिस्काउंट की जानकारी मिली है. आइए उसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Flipkart की इस सेल में सैमसंग के कुछ मोबाइल का डिस्काउंट मिलेगा. फ्लिपकार्ट पर अपकमिंग सेल के लिए एक माइक्रोसाइट तैयार की है. इसमें कुछ डिस्काउंट, ऑफर्स और बैंक ऑफर्स आदि की जानकारी मिली है. साथ ही यहां Samsung के Galaxy S23 और Galaxy S23 FE स्मार्टफोन को डिस्काउंट मिलेगा.
Flipkart पर Galaxy S23 को 44,999 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा और Galaxy S23 FE को 39,999 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. ऐसे में यह सैमसंग का Galaxy AI फीचर वाला सबसे किफायती स्मार्टफोन साबित होगा. ये फोन प्रीमियम फीचर्स जैसे IP68 रेटिंग, वायरलेस चार्जिंग और मेटेल ग्लास मिलता है. फ्लिपकार्ट की इस कीमत में सभी बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट आदि को शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: कब लॉन्च होंगे Samsung ने लेटेस्ट फोल्डिंग फोन्स? लीक हुईं Galaxy Z सीरीज की डिटेल्स
Samsung Galaxy S23 को साल 2023 में लॉन्च किया था और उस दौरान इसकी शुरुआती कीमत 74,999 रुपये थी और Galaxy S23 FE को बीते साल के लास्ट में किया था और इसकी कीमत 49,999 रुपये है. सैमसंग ने हाल ही में दोनों ही हैंडसेट के लिए OneUI 6.1 का अपडेट रोलआउट जारी किया था, जिसकी मदद से इन फोन को Galaxy AI और गूगल सर्कल सर्च आदि दिए थे.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A25 5G हुआ सस्ता, इतने हजार रुपये कम हुई कीमत, जानिए डिटेल्स
Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23 FE का डिजाइन काफी मिलता-जुलता है, लेकिन हार्डवेयर के मामले में दोनों एक दूसरे से पूरी तरह अलग हैं. Samsung Galaxy S23 में Snapdragon 8 Gen 2 चिवपसेट का इस्तेमाल किया है. वहीं, Samsung Galaxy S23 FE में Exynos 2200 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. Samsung Galaxy S23 में 6.1-inch का स्क्रीन दिया है, वहीं S23 FE में 6.4-inch का डिस्प्ले दिया है. दोनों ही फोन 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है.