scorecardresearch
 

Samsung का बंपर ऑफर, फ्री मिल रहा Galaxy S23 Ultra, जानिए डिटेल्स!

Samsung Offer: सैमसंग एक बेहद खास ऑफर लेकर आया है, जिसके तहत टीवी खरीदने पर कंपनी कई प्रोडक्ट्स फ्री दे रही है. ऐसे ही एक ऑफर के तहत कंपनी अपने स्मार्ट टीवी के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Ultra ऑफर कर रही है. कुछ मॉडल्स के साथ कंपनी साउंड बार और कुछ के साथ तो एक टीवी ही ऑफर कर रही है. आइए जानते हैं इन ऑफर्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
सैमसंग फ्री दे रहा Galaxy S23 Ultra
सैमसंग फ्री दे रहा Galaxy S23 Ultra

सैमसंग ने अपने हाई-एंड टीवी लाइप-अप के लिए प्रमोशनल ऑफर लॉन्च कर दिया है. इस ऑफर का फायदा Neo QLED, OLED, QLED और 4K UHD TVs पर मिल रहा है. इन टीवीज के साथ कंपनी फ्री गिफ्ट दे रही है. कुछ टीवी मॉडल के साथ कंपनी Galaxy S23 Ultra को फ्री दे रही है. 

Advertisement

इसके अलावा यूजर्स को साउंड बार और दूसरे प्रोडक्ट्स भी गिफ्ट में मिल रहे हैं. हालांकि, ये ऑफर्स चुनिंदा टीवी मॉडल के साथ मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सैमसंग के किन टीवी के साथ आपको Galaxy S23 Ultra फ्री मिलेगा. 

इन Smart TV के साथ मिल रहा ऑफर? 

सैमसंग के इस ऑफर का फायदा 31 जनवरी तक मिलेगा. इसमें आप Samsung के 98-inch स्क्रीन साइज वाले Neo QLED 4K और QLED 4K टीवी पर मिल रहे प्रमोशनल ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. ऑफर के तहत इन टीवी के साथ कंपनी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Ultra फ्री दे रही है. 

ये भी पढ़ें- 13 साल बाद... Apple ने छीन लिया Samsung से ताज, बना दुनिया का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड

इस स्मार्टफोन की कीमत 1,24,999 रुपये है, जिसे आप फ्री में हासिल कर सकते हैं. 50-inch के Neo QLED, OLED, QLED और Crystal 4K UHD TV के साथ Samsung Q सीरीज साउंडबार फ्री मिल रहा है.

Advertisement

इस साउंड बार की कीमत 37,990 रुपये है. वहीं ऐसे यूजर्स जो Samsung के 85-inch और 75-inch के Neo QLED TV को खरीदेंगे. उन्हें Samsung 50-inch QLED 4K The Serif TV कॉम्प्लिमेंटरी मिलेगा, जिसकी कीमत 69,990 रुपये है. 

ये भी पढ़ें- Samsung का बड़ा इवेंट, लॉन्च होगी Galaxy S24 सीरीज, मिलेगा कंपनी का सबसे पावरफुल फोन

ऑफर का फायदा उठाकर यूजर्स दो टीवी को आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. इस ऑफर का फायदा 65-inch और 55-inch के OLED और QLED 4K TV पर भी मिलेगा. इन टीवी मॉडल के साथ कंपनी 15,990 रुपये का सैमसंग साउंडबार फ्री दे रही है.

क्या है हाई-एंड टीवी में खास? 

सैमसंग के Neo QLED 8K और 4K TV की बात करें, तो इनका इस्तेमाल सिर्फ टीवी के तौर पर नहीं बल्कि गेमिंग स्क्रीन की तरह भी किया जा सकता है. इसमें Smart Hub का सपोर्ट मिलता है. ये टीवी Quantum Matrix टेक्नोलॉजी पर काम करता है. इसमें बेहतर पिक्चर क्लैरिटी और कलर वॉल्यूम मिलेगा. 

ये टीवी Dolby Atmos, Q-Symphony 3.0 और Object Tracking Sound Pro के साथ आता है. इसमें इन-बिल्ट IoT हब मिलता है, जिसकी मदद से तमाम स्मार्ट डिवाइसेस को कनेक्ट किया जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement