scorecardresearch
 

iPhone 16 लॉन्च होते ही Samsung ने चली चाल, Galaxy S24 Ultra पर 20 हजार का डिस्काउंट ऑफर

Samsung Galaxy S24 Ultra Discount Price: iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होते ही सैमसंग ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने Galaxy S24 Ultra पर कई हजार रुपये के डिस्काउंट की घोषणा की है. इसके तहत आपको इंस्टैंट कैशबैक और बैंक ऑफर दोनों ही मिलेगा. आइए जानते हैं ऑफर की डिटेल्स.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S24 Ultra पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है.
Samsung Galaxy S24 Ultra पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है.

एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Samsung शानदार ऑफर लेकर आया है. कंपनी ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस Samsung Galaxy S24 Ultra पर डिस्काउंट ऑफर का ऐलान कर दिया है. ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसमें आप 20 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. 

Advertisement

इस ऑफर का फायदा आप 12 सितंबर से उठा सकते हैं. ये फोन AI फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको स्पीच टू टेक्स्ट ट्रांसक्राइबर जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा आपको दूसरे AI फीचर्स भी मिलेंगे. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

कितने रुपये में खरीद पाएंगे Samsung Galaxy S24 Ultra? 

Samsung Galaxy S24 Ultra पर कंपनी ने 20 हजार रुपये का ऑफर दे रही है. इसमें आपको 8 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और 12 हजार रुपये का एडिशनल अपग्रेड बोनस मिल रहा है. कंज्यूमर्स को 12 हजार रुपये का बैंक कैशबैक ऑफर मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: Samsung ने Apple को किया ट्रोल, कहा- फोल्ड हो जाए तो बता देना

इस पर 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिल रहा है. इसका ओरिजनल प्राइस 1,29,999 रुपये है, जिसे आप डिस्काउंट के बाद 1,09,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

कंपनी ने इस फोन को साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. इसमें आपको 6.8-inch का Dynamic LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. फोन Corning Gorilla Armor प्रोटेक्शन के साथ आता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: Samsung 4K Smart TV भारत में लॉन्च, इतने रुपये है कीमत, Amazon पर होगी सेल

स्मार्टफोन में 12GB RAM और 1TB तक का स्टोरेज मिलता है. ये हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड One UI के साथ आता है. इसमें आपको 7 मेजर एंड्रॉयड अपडेट्स मिलेंगे. फोन में 200MP + 10MP + 50MP + 12MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है. 

वहीं फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग और 4.5W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement