scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S25 Ultra की पहली सेल, होगी 20 हजार रुपये तक की सेविंग

Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन की आज पहली सेल होने जा रही है. यह सेल Amazon, Samsung पोर्टल के अलावा अन्य पार्टनर पर शुरू होगी. 200MP कैमरा समेत इसमें कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें बड़ा डिस्प्ले और 1TB तक की स्टोरेज देखने को मिलती है. आइए Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung ने 22 जनवरी को भारत समेत दुनियाभर में Samsung Galaxy S25 Ultra को लॉन्च किया था और आज यानी 3 फरवरी को इस फोन की सेल शुरू होने जा रही है. यह Samsung के इस हैंडसेट की पहली सेल है. पहली सेल के दौरान कई अच्छे ऑफर्स दिए जा रहे हैं. 

Advertisement

Amazon India पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 Ultra पर कई अच्छे बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं. HDFC Bank का कार्ड इस्तेमाल करके यूजर्स 8 हजार रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक हासिल कर सकते हैं. 

Samsung ने Samsung Galaxy S25 Ultra के अलावा अन्य दो हैंडसेट को भी लॉन्च किया था, जिनके नाम Samsung Galaxy S25 और Samsung Galaxy S25 Plus है. यहां Samsung Galaxy S25 बेस विरएंट है. Samsung Galaxy S25 और Samsung Galaxy S25 Plus में डिस्प्ले का अंतर है.

Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत 

Samsung Galaxy S25 Ultra तीन वेरिएंट में आता है. इसमें एक 12GB+256GB स्टोरेज, दूसरा 12GB+512GB और तीसरा 12GB+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट है. 12GB+256GB की कीमत 1,11,999  12GB+512GB की कीमत 1,29,999 रुपये है और 12GB+ 1TB स्टोरेज की कीमत 1,65,999 रुपये है. 

Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy S25 Ultra में 6.9-inch (1400×3120 pixels) Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन मिलता है, स्क्रीन प्रोटेक्शन Corning Gorilla Armor Protection मिलती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Budget 2025: खुशखबरी! स्मार्टफोन्स होंगे सस्ते, लेकिन प्रीमियम इंटरैक्टिव स्मार्ट डिस्प्ले होंगे महंगे

Samsung Galaxy S25 Ultra का प्रोसेसर 

Samsung का यह हैंडसेट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB Ram और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Samsung Galaxy S25 Ultra का कैमरा 

Samsung Galaxy S25 Ultra में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 200-megapixel का प्राइमरी कैमरा, 50-megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस दिया है. इसमें तीसरा कैमरा 50-Megapixel Telephoto है और चौथा कैमरा 10-Megapixel है. इसमें 12-megapixel का सेल्फी कैमरा दिया है.      

Live TV

Advertisement
Advertisement