सैमसंग ने हाल में ही अपने फोल्डिंग फोन्स के साथ नई टैबलेट सीरीज भी लॉन्च की है. कंपनी ने Samsung Galaxy Tab S9 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें तीन टैबलेट शामिल हैं. तीनों ही टैबलेट Galaxy Unpacked Event में पेश किए हैं. नए टैबलेट्स के लॉन्च के बाद कंपनी ने पुराने वर्जन यानी Galaxy Tab S8 की कीमतों में कटौती की है.
कंपनी ने टैबलेट के 128GB स्टोरेज वाले Wi-Fi वेरिएंट की कीमत कम की है. अगर आप एक नया टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस पर विचार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस टैबलेट की नई कीमत और दूसरे डिटेल्स.
सैमसंग ने इस टैबलेट के 128GB स्टोरेज वाले Wi-Fi वेरिएंट को 58,999 रुपये में लॉन्च किया था. इसकी कीमतों में कंपनी ने 8 हजार रुपये की कटौती की है. कटौती के बाद इस टैबलेट की कीमत 50,999 रुपये हो गई है. डिवाइस तीन कलर ऑप्शन- ग्रेफाइट, सिल्वर और पिंक गोल्ड में आता है.
Samsung इस डिवाइस पर कुछ आकर्षक ऑफर भी दे रही है. कंज्यूमर्स को 6000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. इसके अलावा यूजर्स को नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिलता है.
Samsung Galaxy Tab S8 में 11-inch का WQXGA डिस्प्ले मिलता है, जो 2560X1600 पिक्सल रेज्योलूशन वाला है. ये डिवाइस Android 12 पर काम करता है. ये टैबलेट Qualcomm Snapdragon चिपसेट पर काम करता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 13MP का है.
वहीं सेकेंडरी लेंस 6MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है. फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. टैबलेट को पावर देने के लिए 8000mAh की बैटरी दी गई है. सैमसंग ने Galaxy Tab S9 सीरीज में तीन- Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9 Plus और Galaxy Tab S9 Ultra को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 85,999 रुपये से शुरू होती है.