scorecardresearch
 

सस्ता हुआ Samsung का प्रोडक्ट, ये है नई कीमत, मिलेंगे कई दमदार फीचर

Samsung Galaxy Tab A9+ टैबलेट की कीमत में कटौती कर दी है. यह Android Tablet दो वेरिएंट में आता है, दोनों ही वेरिएंट की कीमत में 3 हजार रुपये की कटौती कर दी है. इस टैबलेट पर 3,000 रुपये के प्राइस कट के अलावा 4,500 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. आइए इसकी कीमत, फीचर्स और कैमरा आदि के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy Tab A9+ की कीमत में कटौती.
Samsung Galaxy Tab A9+ की कीमत में कटौती.

Samsung ने हाल ही में Galaxy S सीरीज की कीमत में कटौती की थी और अब कंपनी ने अपने Android Tablet की कीमत में कटौती कर दी है. अगर आप एक मिड रेंड Android Tablet खरीदने का प्लान बना रहे थे, तो यह एक अच्छा मौका है. दरअसल, Samsung Galaxy A9+ की कीमत में कटौती कर दी है. यह Android Tablet दो वेरिएंट में आता है और दोनों ही वेरिएंट की कीमत में कटौती की है. 

Advertisement

Samsung Galaxy A9+ को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया था और अब इसकी कीमत में 3 हजार रुपये की कटौती कर दी है. 8GB+128GB Wi-Fi वर्जन की कीमत 20,999 रुये है. वहीं 4GB+64GB 5G की कीमत 22,999 रुपये है. दोनों ही वेरिएंट की कीमत में कटौती कर दी है. इसके बाद 20,999 रुपये वाला टैबलेट 17,999 रुपये में और 22,999 रुपये वाला टैबलेट 19,999 में खरीदा जा सकता है. 

मिल रहा बैंक ऑफर भी 

Samsung Galaxy A9+ पर HDFC Bank Card पर 4,500 रुपये का इंस्टैंड डिस्काउंट मिल रहा है. यह टैबलेट डार्क ब्लू, सिल्वर और ग्रे कलर में आता है. आइए इसके स्पेसिफिकेशन, कैमरा और बैटरी आदि के बारे में जानते हैं. 

यह भी पढ़ें: Samsung ने किया बंपर सेल Fab Grab Fest का ऐलान, सस्ते में मिलेंगे TV, फ्रिज और स्मार्टफोन्स

Advertisement

Samsung Galaxy A9+ के स्पेसिफिकेशन 

Samsung Galaxy A9+ में 11-inch WQXGA डिस्प्ले दिया है. इसमें 1920x1200 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है. सैमसंग के इस टैबलेट में octa-core Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. साथ ही 8GB Ram के साथ आता है. इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 FE पर 21 हजार रुपये का डिस्काउंट, Flipkart Sale में है ऑफर

Samsung Galaxy A9+ का कैमरा सेटअप 

Samsung Galaxy A9+ में 8MP का रियर कैमरा सेटअप है. 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है, जो वीडियो कॉल्स आदि के काम आता है. इसमें 7,040 mAh की बैटरी दी है. यह 15W के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement