Samsung के लेटेस्ट फोल्डिंग और फ्लिप फोन्स आज यानी 24 जुलाई से सेल पर उपलब्ध हो गए हैं. कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को लॉन्च किया था. इसके साथ ही कंपनी ने Galaxy Buds 3 सीरीज, Galaxy Watch 7 और Galaxy Watch Ultra को लॉन्च किया था.
अब तक ये स्मार्टफोन्स प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध थे. आज से आप इन्हें खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन्स Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आते हैं. इनमें Galaxy AI का सपोर्ट भी मिलता है. आइए जानते हैं इन डिवाइसेस की डिटेल्स.
Galaxy Z Flip 6 को 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. ये फोन ब्लू, मिंट और सिल्वर कलर में आता है. कंज्यूमर्स इसके 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे. ये फोन 4250 रुपये में नो-कॉस्ट EMI पर मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 6 Review: AI फीचर्स से लैस है ये फोन, कैसा है ओवरऑल परफॉर्मेंस?
वहीं Galaxy Z Fold 6 को 1,64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. ये फोन सिल्वर शैडो, नेवी और पिंक कलर में आते हैं. कंज्यूमर्स 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी इस फोन को खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको 6542 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा कंज्यूमर्स को 18 हजार रुपये तक का एडिशनल बेनिफिट भी मिलेगा.
Galaxy Watch Ultra को आप 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Galaxy Watch 7 को आप 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. कंज्यूमर्स इन डिवाइसेस को 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद पाएंगे. Galaxy Buds 3 की कीमत 14,999 रुपये है.
Samsung Galaxy Z Fold 6 में 6.3-inch का HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसका मेन डिस्प्ले 7.6-inch का AMOLED पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 6 और Flip 6 की रिकॉर्ड बुकिंग, सेल से पहले लोग कर रहे बंपर प्री-ऑर्डर
इसमें 12GB RAM मिलता है. फोन 1TB तक के स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 50MP + 12MP + 10MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में 10MP का कैमरा मिलता है. इसमें मेन स्क्रीन पर 4MP का अंडर डिस्प्ले कैमरा मिलता है. इसमें 4400mAh की बैटरी मिलती है.