Samsung India का Blue Fest ऑफर फिर से शुरू हो गया है. इस ऑफर के जरिए Samsung अपने TV, रेफ्रिजरेटर, डिशवॉशर, माइक्रोवेव ओवन और साउंडबार पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है. Blue Fest 2.0 ऑफर 15 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा.
इस ऑफर का फायदा आप Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट, सैमसंग शॉप्स और देशभर के लीडिंग रिटेल स्टोर्स से ले सकते हैं. ऑफर पीरियड के दौरान कंज्यूमर एक्सक्लूसिव डील्स और Samsung कंज्यूमर ड्यूरेबल पर लिमिटेड पीरियड ऑफर ले सकते हैं.
कस्टमर्स को Bespoke Family Hub रेफ्रिजरेटर लेने पर फ्री Samsung Galaxy S22, 30 परसेंट तक का इंस्टैंट डिस्काउंट, 20 परसेंट तक का एडिशनल कैशबैक और जीरो डाउन पेमेंट के साथ ईजी EMI का ऑप्शन मिलेगा.
इस ऑफर में टेलीविजन पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. Samsung Blue Fest 2.0 के दौरान कंज्यूमर्स को 25 परसेंट तक का इंस्टैंट डिस्काउंट, सेलेक्टेड प्रीमियम टीवी मॉडल्स पर 20 परसेंट तक का कैशबैक दिया जा रहा है. इस ऑफर में 3 साल की वारंटी और 10 साल की नो स्क्रीन बर्न वारंटी Neo QLED और QLED TV के सेलेक्ट टीवी मॉडल्स पर दी जा रही है.
रेफ्रिजरेटर, डिशवॉशर, माइक्रोवेव पर भी डिस्काउंट
रेफ्रिजरेटर के सेलेक्टेड मॉडल्स पर यूजर्स 20 परसेंट तक का कैशबैक, जीरो डाउनपेमेंट के साथ ईजी EMI ऑप्शन और दूसरी बंडल्स डील्स दी जा रही है. इसके अलावा डिशवॉशर पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप 36,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर डिशवॉशर खरीद सकते हैं. एडिशनली यूजर्स को 20 परसेंट का कैशबैक और जीरो डाउनपेमेंट ईजी EMI ऑप्शन के साथ दिया जा रहा है.
इसके अलावा आप माइक्रोवेव पर भी डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं. कंपनी Blue Fest में साउंडबार और वॉशिंग मशीन पर भी ऑफर दे रही है.