Samsung ने कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर का ऐलान कर दिया है. कंपनी स्मार्टफोन, वियरेबल्स, टीवी और दूसरे अप्लायंस पर आकर्षक ऑफर दे रही है. इसके लिए कंपनी ने New BigInnings प्रोग्राम को लॉन्च किया है, जिससे शादियों के सीजन में कंपनी की सेल बढ़ सके.
इस ऑफर के तहत कंपनी तीन या इससे ज्यादा सैमसंग प्रोडक्ट्स को खरीदने पर डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी स्पेशल सर्विस भी ऑफर कर रही है, जिसके तहत कंज्यूमर्स आसानी से अपना नया घर सेटअप कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
सैमसंग की शेयर की डिटेल्स के मुताबिक, New BigInnings प्रोग्राम पूरे वेडिंग सीजन उपलब्ध होगा. इसका फायदा यूजर्स 29 फरवरी 2024 तक उठा सकते हैं. कंपनी इसके तहत आसान EMI का ऑप्शन भी दे रही है, जो 6,999 रुपये से शुरू होती है. इसके तहत कंपनी कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
कंपनी Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 जैसे लेटेस्ट स्मार्टफोन को Galaxy Watch 6 Classic, Galaxy Watch 6 और Galaxy Buds 2 जैसे वियरेबल के साथ खरीदने पर 7 परसेंट का डिस्काउंट दे रही है. स्मार्टफोन और वियेरबल के कॉम्बिनेशन के अलावा टीवी और रेफ्रिजरेटर के कॉम्बिनेशन पर भी ऑफर मिल रहा है.
इसी तरह के सैमसंग साउंडबार, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी तीन प्रोडक्ट्स के कॉम्बिनेशन को खरीदने पर 7 परसेंट का डिस्काउंट दे रही है, जबकि दो प्रोडक्ट्स के कॉम्बिनेशन की खरीद पर 5 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- Google ने सैमसंग को दिए अरबों डॉलर, ताकि फोन में मिलते रहे ये फीचर्स, हुआ खुलासा
Samsung Galaxy Z Fold 5 की बात करें, तो कंपनी ने इसे जून में लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें आपको 7.6-inch का मेन डिस्प्ले और 6.2-inch का कवर डिस्प्ले मिलेगा. हैंडसेट के 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 1,54,999 रुपये में खरीद सकते हैं.