नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और बजट कम है? ऐसे में आपके पास कुछ सस्ते ऑप्शन भी मौजूद हैं. वैसे तो कम कीमत वाले स्मार्टफोन में कई फीचर्स में कटौती की जाती है. अगर आप एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 5 हजार से 7 हजार रुपये का बजट रखना होगा.
इस बजट में आपको कई ऑप्शन मिल जाते हैं. आइए जानते हैं किन ब्रांड्स के स्मार्टफोन आपको इस बजट में मिलेंगे.
रेडमी का यह फोन 6,799 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. यह कीमत फोन के 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं.
फोन में 6.53-inch की HD+ स्क्रीन मिलती है. इसमें 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट MediaTek Helio G25 पर काम करता है.
कम बजट में यह फोन एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें ना सिर्फ आपको फोन बल्कि जियो के आकर्षक प्लान का भी लाभ मिलता है. हैंडसेट को आप 4,599 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलेगा. वहीं 13MP का रियर कैमरा होगा. स्मार्टफोन में 3500mAh की बैटरी मिलेगी.
नोकिया के फोन में 5.45-inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है. फोन में 5MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस Unisoc SC9863A प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. फोन के 2GB RAM + 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,299 रुपये है.
लावा का यह फोन MediaTek Helio A25 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है. हैंडसेट में 6.5-inch का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8MP का डुअल AI रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन के 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है.
टेक्नो के इस फोन में 6.52-inch का डॉट नॉच HD+ डिस्प्ले मिलता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने 8MP का डुअल रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. इसमें 2GB RAM + 32GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. हैंडसेट को आप 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं.