scorecardresearch
 

Sony Play Station 5 पर बंपर डिस्काउंट, अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीद सकेंगे

Sony PlayStation 5 Price: गेमिंग कंसोल खरीने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो PS 5 ट्राई कर सकते हैं. ये गेमिंग कंसोल कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध होगा. 25 जुलाई से आप इसे अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीद सकेंगे. ये ऑफर सीमित समय के लिए है. इसके लिए आपको किसी बैंक कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते हैं इस ऑफर की डिटेल्स.

Advertisement
X
Sony Playstation 5 पर बंपर डिस्काउंट
Sony Playstation 5 पर बंपर डिस्काउंट

सोनी ने PlayStation 5 पर जबरदस्त ऑफर का ऐलान कर दिया है. इस ऑफर के साथ Sony PlayStation 5 अब तक की सबसे कम कीमत पर भारत में उपलब्ध होगा. कंपनी का लेटेस्ट ऑफर 7 अगस्त तक उपलब्ध होगा. इस दौरान PlayStation 5 के स्टैंडर्ड Disc Edition पर 7500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. 

Advertisement

सोनी का ये ऑफर सीमित समय के लिए है. बता दें कि सोनी ने PS5 का डिजिटल एडिशन साल 2020 में लॉन्च किया था, लेकिन साल 2021 तक ये भारत में उपलब्ध ही नहीं था. सोनी स्टॉक की समस्या की वजह से धीरे-धीरे सभी रीजन में इस डिवाइस को उपलब्ध करा रही है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

कितने रुपये में मिलेगा? 

कंपनी ने PlayStation 5 के स्टैंडर्ड डिस्क एडिशन को 49,990 रुपये और डिजिटल एडिशन को 44,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि, नवंबर 2022 में कंपनी ने इसकी कीमतों में इजाफा किया है. हाइक के बाद डिजिटल वर्जन की कीमत 49,990 रुपये हो गई, जबकि स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 54,990 रुपये हो गई. 

अब सोनी ने डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया है. ये डिस्काउंट किसी बैंक कार्ड पर नहीं बल्कि फ्लैट है. 7500 रुपये के डिस्काउंट के बाद आप PlayStation 5 के डिस्क वर्जन को 47,490 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. ये ऑफर 25 जुलाई से 7 अगस्त तक उपलब्ध होगा. ये भारत में PS5 की अब तक की सबसे कम कीमत है. 

Advertisement

कहां से खरीद सकते हैं आप? 

इस गेमिंग कंसोल को आप ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस, क्रोमा, विजय सेल्स से खरीद सकते हैं. हालांकि, इसका लोएस्ट प्राइस 45,115 रुपये है, जिस पर Flipkart पर ये उपलब्ध था. ये ऑफर Flipkart Axis बैंक यूजर्स के लिए था, जबकि अन्य यूजर्स के लिए इसकी कीमत 47,500 रुपये थी. 

नई कीमत सोनी का सीधा ऑफर है, जिस पर किसी बैंक कार्ड की जरूरत नहीं है. अगर आप इस गेमिंग कंसोल को खरीदना चाहते हैं, तो ये अच्छा ऑफर है. कंपनी ने PS4 कंसोल को डिस्कंटीन्यू कर दिया है. हालांकि, PS4 की डिस्क PS5 पर भी काम करेंगी. जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर कई नए गेम आने वाले हैं.

 

Advertisement
Advertisement