scorecardresearch
 

जहरीली हुई हवा, ये है सस्ते Air Purifier की लिस्ट, 1798 रुपये से शुरू है कीमत

Budget Air Purifier Price: खराब होती हवा से बचने के लिए सबसे पहला ऑप्शन एयर प्यूरीफायर का नजर आता है, लेकिन इसके बारे में सर्च करने पर पता चलता है कि ज्यादातर ऑप्शन बजट से बाहर के हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ डिवाइसेस की लिस्ट लेकर आए हैं, जो कम कीमत में आते हैं. आइए जानते हैं इस एयर प्यूरीफायर्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
सस्ते में खरीद सकते हैं Air Purifier
सस्ते में खरीद सकते हैं Air Purifier

सर्दी की दस्तक के साथ ही दिल्ली-NCR ही आब-ओ-हवा का स्तर खराब हो चुका है. कई जगहों पर इस हफ्ते AQI का लेवल 700 के पार पहुंच गया है. इस स्तर की हवा में सांस लेना किसी जहर को सूंघने की तरह होता जा रहा है. ऐसे में लोग Air Purifier के विकल्प और बजट ऑप्शन सर्च कर रहे हैं.

Advertisement

Swiggy के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, National Capital Region में Swiggy Instamart पर लोग एयर प्यूरीफायर के बारे में सर्च कर रहे हैं. इस प्लेटफॉर्म पर एयर प्यूरीफायर सर्च में 3233 परसेंट की वृद्धि हुई है. हम आपके लिए कुछ सस्ते Air Purifier के ऑप्शन लेकर आए हैं. 

Rosekm Small Air Purifier

ऐमेजॉन पर आपको इस तरह के कई ऑप्शन मिल जाएंगे. सस्ते ऑप्शन्स में से एक Rosekm Small Air Purifier है. इसकी कीमत 1798 रुपये है. इसमें HEPA फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें टच कंट्रोल मिलता है. इसे छोटे कमरे के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- शहर नहीं आपके कमरे में कितना है पॉल्यूशन का लेवल? ऐसे चेक कर सकते हैं AQI

Addyz Air Purifier

Amazon पर उपलब्ध इस एयर प्यूरीफायर को आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसे आप 3500 रुपये में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. ये डिवाइस 500 स्कॉयर फीट एरिया के लिए है. 

Advertisement

Amazon Basics Air Purifier

अगर आप बजट को एक्सपैंड करेंगे, तो आपको बेहतर विकल्प मिलना शुरू हो जाएंगे. ऐसा ही एक डिवाइस Amazon Basics का एयर प्यूरीफायर है. इसमें भी आपको HEPA फिल्टर मिलता है. डिवाइस 300 स्कॉयर फीट एरिया के लिए पर्याप्त है. ये डिवाइस सिगरेट स्मोक, डस्ट और दूसरी गंदगी को आसानी से फिल्टर कर सकता है. इसे आप 4,712 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. 

Blue Star BS-AP300DAI 

ये एयर प्यूरीफायर आपको Flipkart पर मिलेगा. ये डिवाइस मीडियम साइज के कमरे के लिए पर्याप्त है. डिवाइस में HEPA, प्री-फिल्टर, एक्टिवटेड कार्बन जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इस एयर प्यूरीफायर की कीमत 6,990 रुपये है. 

ये भी पढ़ें- Dyson ने लॉन्च किया Purifier Big+ Quite, बिना शोर के मिलेगी साफ हवा, इतनी है कीमत

Realme Techlife Rmh2019

कम कीमत में आपको एक सस्ता ऑप्शन Realme Techlife की ओर से मिलेगा. कंपनी की मानें तो इस डिवाइस का इस्तेमाल 420 स्कॉयर फीट के एरिया को कवर करने के लिए किया जा सकता है. इसमें आपको HEPA फिल्टर मिलता है. डिवाइस 5 विंड मोड सेटिंग के साथ आता है. इसकी कीमत 4999 रुपये है. 

वैसे इन डिवाइसेस को हमने खुद इस्तेमाल नहीं किया है. इन्हें सिर्फ कीमत और उपलब्धता के आधार पर इस लिस्ट में शामिल किया गया है. अगर आप इनमें से किसी भी डिवाइस को खरीदते हैं, तो इसका रिव्यू और दूसरे यूजर्स के एक्सपीरियंस को जरूर चेक कर लें. इससे आपको बेहतर आइडिया मिलेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement